जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार को फिर शहर में थाना
प्रभारियों को इधर उधर किया है.
मानगो थाना में नए थानेदार के रुप में दोबारा विनय कुमार की पदस्थापना की गई है.
पूर्व में विभागीय ट्रेनिंग में जाने के कारण उनकी जगह राजीव रंजन कुमार को पदस्थापित किया गया था,
लेकिन गुरुवार को थानेदार राजीव रंजन 25 हजार घूस लेते हुए रंगेहाथ एसीबी के हत्थे चढ़ गए थे,
जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था.
थाना खाली होने के कारण तत्काल विनय कुमार को यहां प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.
इसके अलावा सात निरीक्षक एवं दो अवर निरीक्षकों को भी नई जगह भेजा गया है.
गोलमुरी थानेदार अरविंद कुमार लाइन क्लोज करते हुए गोलमुरी पुलिस लाइन भेजा गया है.
जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी की कमान महिला निरीक्षक संगीता कुमार को सौंपी गई है. वह पुलिस केंद्र में पोस्टिंग
हेतु प्रतीक्षारत थी.
पढ़ें लिस्ट कौन कहां भेजा गया
नाम/पदनाम कहां थे कहां गए
पु.नि अरविंद कुमार गोलमुरी थाना प्रभारी पुलिस केंद्र जमशेदपुर
पुनि राजीव रंजन जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी गोलमुरी थाना प्रभारी
म.पु.नि. संगीता कुमारी पुलिस केंद्र जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी
पु.नि भूषण कुमार पुलिस केंद्र गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी
पु.नि विनय कुमार पुलिस केंद्र मानगो थाना प्रभारी
पु.नि कुणाल कुमार पुलिस केंद्र साइबर थाना
पु.नि मोहन कुमार पुलिस केंद्र साइबर थाना
पु.अ.नि शंकर लकड़ा बोड़ाम थाना प्रभारी पुलिस केंद्र
पु.अ.नि धनंजय बैठा सीतारामडेरा थाना बोड़ाम थाना प्रभारी