जमशेदपुर।
टाटानगर समेत चक्रधरपुर मंडल के रेलकर्मियों की मेडिकल जांच व इलाज का रिकॉर्ड जल्द ही ऑनलाइन होगा, ताकि देशभर के डॉक्टर हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) के माध्यम से कहीं भी रेलकर्मियों का इलाज कर सकें.
दरअसल, रेलवे में “उम्मीद” मेडिकल कार्ड से इलाज की सुविधा जल्द शुरू होने वाली है. इससे रेलकर्मियों का हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम में रजिस्ट्रेशन हो रहा है. इसके साथ 705 रेलवे अस्पतालों में पहले से रजिस्टर्ड कर्मचारियों व उनके परिजनों समेत रिटायर की बीमारियों का डाटा हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) में अपलोड किया जा रहा है. दरअसल, एचएमआईएस केंद्रीय कर्मचारी स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) से जुड़ा है. उम्मीद कार्ड शुरू होने पर कर्मचारियों को किसी तरह की जांच व इलाज के लिए रेलवे अस्पताल से रेफर कराने की जरूरत नहीं होगी. वे खुद तबीयत बिगड़ने पर सीजीएचएस से जुड़े किसी भी अस्पताल में जाकर इलाज करा सकते हैं. एचएमआईएस में रजिस्ट्रेशन करने पर रेलकर्मियों को एक यूनिक नंबर मिलेगा, जो कार्ड आईडी होगा. सीजीएचएस से जुड़े अस्पताल के डॉक्टर यूनिक नंबर के आधार पर रेलकर्मी की अबतक क्या जांच हुई, परेशानी क्या है और कौन सी दवा दी गई है, यह जान सकते हैं. रेलवे में ऑनलाइन एचएमआईएस ट्रेनिंग
कर्मचारियों को एचएमआईएस संचालन की ट्रेनिंग देने का आदेश रेलवे बोर्ड के डॉ. के श्रीधर ने जारी किया है. इससे गुरुवार को सभी रेलवे जोन में अपराह्न 3 से 5 बजे तक हिन्दी व अंग्रेजी में ट्रेनिंग की जाएगी, ताकि रेलकर्मी खुद मोबाइल एप एचएमआईएस के माध्यम से अस्पताल में रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन डॉक्टर से अप्वांइटमेंट ले सके. एचएमआईएस सिस्टम शुरू होने से रेलकर्मियों को किसी अस्पताल में पुरानी जांच व इलाज की पर्ची लेकर नहीं जाना पड़ेगा.