जमशेदपुर।
जमशेदपुर में दहेज प्रताड़ना के मामले आये दिन बढ़ रहे हैं. ताजा मामले में बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में ब्याही
गयी
शाहिन परवीन को ससुराल वालों ने 5 लाख रुपये दहेज के 20 दिनों बाद ही घर से निकाल दिया गया है.
वह पिछले चार माह से अपने मायका में रह रही है.
अब उसने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला मानगो थाने में दर्ज कराया है. मामले में उसने कहा कि
उसे शारीरिक और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जाता था.
दहेज पीड़िता शाहिन परवीन का कहना है कि उसकी शादी 29 मई 2022 को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह लाइन
नंबर 2 ए के रहने वाले फिदा हुसैन के साथ मुस्लिम रिति रिवाज के साथ हुई थी.
शादी में मायका पक्ष की ओर से नकद तीन लाख रुपये और 4 लाख रुपये मूल्य का सामान दिया था.
शादी के कुछ दिनों तक ही शाहिन को ठीक से रखा गया. इसके बाद पति फिदा हुसैन ही पांच लाख रुपये दहेज की मांग
करने लगा.
शाहिन ने जब कहा कि पिता गरीब हैं, तब फिदा उसके साथ मारपीट करने लगा. इस बीच गले से सोने की चेन, कान का
झुमका, मंगटीका और दो अंगूठी छीन लिया.
इस घटना के बाद मायका पक्ष की ओर से समझौता कराने का भी प्रयास किया गया था,
लेकिन फिदा नहीं माना. शादी के अभी 20 दिन ही हुये थे कि पति ने मारपीट करनी शुरू कर दी.
इस बीच गला दबाकर जान भी लेने का प्रयास किया.
धमकी दी कि बाप के घर चली जाओ, नहीं तो जान मारकर फेंक देंगे.
इसके बाद शाहिन परवीन अपने पिता के घर मानगो जाकिरनगर चली गयी.
घटना के संबंध में मानगो पुलिस ने शाहिन के बयान पर पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का एक मामला दर्ज किया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.