जमशेदपुर।
बाल दिवस के अवसर पर सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती और राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल के द्वारा संयुक्त
तत्वाधान में विद्यालय परिसर में बाल मेला का आयोजन किया गया,
बाल मेला का उद्घाटन संरक्षक खेमलाल चौधरी और महासचिव परमानंद कौशल ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया,
बाल मेला की शुरुवात में पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रजवल्लित किया गया,
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने बताया की बच्चो को शिक्षा के साथ उनका मानसिक विकास भी करना जरूरी है, बाल मेले के उद्घाटन के अवसर पर खेमलाल चौधरी ने कहा की बाल दिवस को आकर्षक और यादगार बनाने में बाल मेला सहायक है, बाल मेला बच्चो और शिक्षको ने मिलकर खाने के स्टाल के साथ खेलकूद की गतिविधियों को भी शामिल किया, स्कूल के बच्चो ने इसका भरपूर आनंद लिया, बाल मेला में विद्यालय समिति के देवनारायण साहू, परमानंद कौशल , रेमन कुमार, सालिक देवांगन, जगदेव साहू, राकेश साह, संतोष कुमार तथा शिक्षक शिक्षिकाओं में अमित कुमार सिंह, संगीता श्रीवास्तव, नागश्री सामड, त्रिलोचन कौर, अर्चना सिंह, सीमा, कौशिक दत्ता, रेखा देवी, गुरुपदो गोप, चांद सिंह, तारकेश्वरी देवी, निधि गुप्ता, रीता शर्मा, नीलम शर्मा, निर्मला कौर, अंजली कुमारी, अमनजीत कौर, दीक्षा कुमारी, शुभप्रिया कुमारी, कुमकुम सिंह, अंजली राणा आदि सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।