चरणजीत सिंह
जमशेदपुर
शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन (18030-अप) में दक्षिण पूर्व रेलवे का फर्जी एडिशनल जनरल मैनेजर (एजीएम) बनकर सफर कर रहे सौरिश बनर्जी नामक युवक आरपीएफ के हत्थे चढ़ा है. उसे ट्रेन के टीटीई अमिताभ पांडे ने उस वक्त पकड़ा जब वह टिकट जांच कर रहे थे. सेकेंड एसी बोगी में जब टीटीई ने उसके पास पहुंचकर टिकट की मांग की तो वह टिकट दिखाने के बजाय उनसे उलझ गया. टीटीई पर नौकरी ले लेने की धौंस दिखाने लगा. इसके बाद टीटीई को शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. उसके बाद झाड़ग्राम रेलवे स्टेशन में ट्रेन रुकने पर आरपीएफ के जवान पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया.
झाड़ग्राम में हुई गिरफ्तारी
घटना 13 नवंबर रात की है. दरअसल, शालीमार से कुर्ला ट्रेन रविवार को अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. ट्रेन में टीटीई अमिताभ पांडे भी ड्यूटी के लिए सवार हुए. नियम के तहत उन्होंने ट्रेन की सभी कोच में जाकर यात्रियों के टिकट की जांच शुरु की. टिकट जांच करते हुए वह ट्रेन सेकेंड एसी में पहुंचे. इसी क्रम में उन्होंने इंडियन रेलवे का कोर्ट पहने हुए एक युवक की बर्थ में पहुंचे और उससे टिकट की मांग की. युवक सूट बूट में था और टाई में इंडियन रेलवे का बैच भी लगा रखा था. टीटीई ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए उससे जब टिकट की मांग की तो युवक खुद को दक्षिण पूर्व रेलवे का एजीएम बताने लगा. यह सुनकर पहले तो टीटीई भी सकते में आ गया, लेकिन बाद में उसे शक हुआ और युवक को बातों में उलझाना शुरु किया. तब युवक खुद को फंसता देख टीटीई पर रौब झाड़ने लगा. तब तक बोगी के अन्य टीटीई भी माजरा देखने के लिए जुट गए. युवक ने टीटीई को आपना एजीएम का आईकार्ड निकालकर दिखाया और नौकरी खा लेने की धमकी देने लगा. तब मामला बिगड़ गया और टीटीई ने कंट्रोल को घटना की सूचना दी. ट्रेन के झाड़ग्राम स्टेशन पहुंचने पर युवक को आरपीएफ ने उतारा और टीटीई ने घटना के बाद आरपीएफ को एक मेमो देते हुए धारा 37 के तहत कार्रवाई करने का लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान ट्रेन कुछ मिनट के लिए झाड़ग्राम में डिटेन भी हुई.
फर्जी आईडी बना रखा था युवक
युवक सौरिश बनर्जी के पास जो आईकार्ड बना रखा था. उसमें एजीएम का पदनाम लिखा था. आईआरटीसी का अधिकारी बताते हुए 27 मई 2005 को रेलवे में प्रतिनियुक्ति की तारीख लिखी हुई थी. आईकार्ड देखने से एक बार कोई भी धोखा खा सकता था, लेकिन टीटीई उसके झांसे में नहीं फंसे और बाखूबी ड्यूटी निभाते हुए फर्जी एजीएम को पकड़ लिया. टीटीई के इस कार्य की चर्चा जोन सहित भारतीय रेलवे में हो रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वॉयरल
फर्जी एजीएम पकड़ाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वॉयरल हो रहा है. बहुत से लोगों ने वीडियो को देखा है और टीटीई के कार्य की सराहना की है.