जमशेदपुर।
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बस स्टैंड के सामने पांच नंबर गेट के सामने तेजी से दौड़ रहे अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई. घटना मंगलवार दोपहर सवा 12 बजे की है. मृतक की पहचान 42 वर्षीय शेख लाल साव के रूप में हुई है. वह भुईयांडीह छायानगर का रहने वाला था. मृतक बस स्टैंड में कुली का काम करता है. मंगलवार को भी काम करने के बाद वह खाना खाने के लिए साइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था. तभी सीतारामडेरा की ओर जा रहे डंपर ने उसे चपेट में ले लिया. बताया जाता है की जिस डंपर से हादसा हुआ था वह तारापोर कंपनी का था. स्थानीय लोगों ने डंपर का पीछा किया, लेकिन चालक डंपर से कूदकर जान बचाते हुए फरार हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है.
बेटी के साथ रहता था मृतक
मृतक शेख लाल साव के बारे बताया जाता है की वह छायानगर में अपनी बेटी के साथ रहता था. उसकी पत्नी और दो छोटे बेटे पैतृक गांव हजारीबाग के विष्णुपुर में रहते हैं. उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है. मृतक 20-22 सालों से बस स्टैंड में कुली का काम करता था. उसके गांव के अन्य 30 लोग भी यही काम करने जमशेदपुर आये थे. घटना की सूचना बेटी को मिलने पर उसका रो रो कर बुरा हाल है. सूचना पाकर थाना प्रभारी अखिलेश मंडल भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.