जमशेदपुर
जुगसलाई में श्री रानी सती सत्संग समिति के द्वारा जुगसलाई रानी सती दादी मंदिर से 23 वे मंगसिर नवमी के उपलक्ष पर प्रथम दिन गुरुवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें 1008 महिला श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रानी सती सत्संग समिति के द्वारा मंगसिर नवमी महोत्सव का आयोजन किया गया है. जहां इस 23 वे मंगसिर नवमी में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन श्री रानी सती सत्संग समिति के द्वारा आयोजित किया गया. जहां महोत्सव के पहले दिन गणेश वंदना के साथ गर्ल्स स्कूल रोड स्थित रानी सती दादी मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. इस कलश यात्रा में एक हजार आठ महिलाओं ने हिस्सा लिया. जानकारी देते हुए श्री रानी सती सत्संग समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई. शाम के वक्त भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है. वहीं दूसरे दिन 1008 महिलाओं द्वारा मंगल पाठ का आयोजन किया गया है, जिसमें केवल जुगसलाई ही नहीं बल्कि पूरे शहर के कोने-कोने से श्रद्धालु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.