जमशेदपुर
मानगो खड़िया बस्ती सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा माइक्रो क्लिनिक बनाया जा रहा है.
उसे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अपने अधिकार में ले लिया गया है.
स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
बस्तीवासियों ने कहा कि हमारे बस्ती में एकमात्र सार्वजनिक स्थान यहां का सामुदायिक भवन है.
जहां बच्चों को चित्रांकन, संगीत, भाषण सहित अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम सिखलाए जाते हैं.
सामुदायिक भवन का उपयोग लोग शादी विवाह के साथ-साथ दुख के समय भी उपयोग करते हैं.
दुर्गा पूजा के सारे कार्यक्रम सामुदायिक भवन में ही होते हैं.
ऐसे में अगर हमारा सामुदायिक भवन हमसे छीन लिया जाएगा तो हम कहां जाएंगे. हमारे पास होटल और रिसोर्ट बुक करने के पैसे भी नहीं हैं. मौके में पहुंचे विकास सिंह ने कहा खड़िया बस्ती मानगों का स्लम बस्ती है. जहां रोज कमाने खाने वाले लोग रहते हैं. बस्ती में एकमात्र सार्वजनिक स्थान सामुदायिक भवन है. जहां लोग पूजा पाठ के साथ-साथ सुख दुख में इसका उपयोग करते हैं. लोगों को चिंता सता रही है कि भवन अगर दखल हो जाएगा, तो हम अपने कार्यक्रम कहां करेंगे. विकास सिंह ने सभी अधिकारियों को बस्ती वासियों की हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए इसमें पुनर्विचार करने का आग्रह किया है. बस्ती के लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए जमकर नारे लगाए और सरकार को जनविरोधी सरकार बताया. मौके में मुख्य रूप से भाजपा नेता विकास सिंह, ध्यान चंद गुप्ता, देव चंद गुप्ता, राजा गोराई, राहुल गुप्ता ,उपेंद्र गुप्ता, काजल देवी, आनंद सिंह, प्रमिला देवी, पूनम देवी, संजय कुमार, जयवीर कुमार, बसंती गोराई, रंजना देवी, अनिल शर्मा, रामराज पांडे, विक्की उपाध्याय, सरोज देवी, छाया शर्मा, खलील शर्मा, खगेश शर्मा, श्वेता कुमारी, रोबिन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.