जमशेदपुर
सिदगोड़ा थाना इलाके रोड नंबर एक स्थित क्वार्टर नंबर L4/12 निवासी पुलिस कर्मी उपेंद्र सिंह के क़्वार्टर में छठ पूजा के दौरान नगदी समेत लाखों की चोरी की घटना घटी थी. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. चोरी मामले के मुख्य आरोपी सोनू ने गत सोमवार को ही न्यायलय के समक्ष सरेंडर किया था. पुलिस ने गुरुवार को उसे 32 घंटे की रिमांड पर लिया है. पुलिस उससे थाने में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के क्रम में रोड नंबर 3 स्थित बंद पड़े क्वार्टर नंबर आठ से घटना में प्रयुक्त रॉड को बरामद करने में सफलता पाई है. बताया जाता है की यह वही जगह है, जहां घटना के बाद सभी ने अपना अपना हिस्सा बांटा था. वहीं इस मामले में सोनू के साथी बंटी को भी हिरासत में लिया गया है. सोनू ने चोरी के समान की हिस्सेदारी के बाद गहनों को बंटी के पास ही गिरवी रखा था. पुलिस शुक्रवार को मामले का खुलासा करेगी. फिलहाल पुलिस सोनू से पूछताछ कर रही है.