जमशेदपुर।
शहर के पढ़े लिखे लोग साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं. थोड़ी की सूझबूझ से वे अपनी जमा पूंजी को बचा सकते हैं, लेकिन वे समझ नहीं पा रहे हैं. जबकि साइबर पुलिस लगातार लोगों को जागरुक करने के लिए प्रयासरत है. ताजा मामले में साइबर बदमाशों ने पार्सल भेजने के नाम पर सोनारी खूंटाडीह निवासी अभिषेक कुमार के खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिये. इसके बाद भुक्तभोगी अभिषेक ने इसकी लिखित शिकायत बिष्टुपुर के साइबर थाने में की. साइबर थाना की पुलिस ने घटना के संबंध में गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
अभिषेक ने बताया कि पार्सल की जानकारी के लिये उन्होंने 11 नवंबर को गूगल के ब्लू डार्ट से हेल्प लाइन नंबर खोजा था. इसके बाद उस नंबर पर फोन किया और पार्सल के बारे में जानकारी ली. फोन रिसिव करने वाले व्यक्ति ने कहा कि पांच रुपये की कमी के कारण पार्सल नहीं जा पा रहा है. अभिषेक को कहा कि वह एक लिंक भेजेगा. लिंक पर क्लिक करने के साथ-साथ अमेजन पे का पासवर्ड भेजना है. पासवर्ड सबमिट करते ही एक लिंक आया. इसके बाद उसके नंबर पर फारवर्ड कर दिया. इसके ठीक दूसरे दिन 12 नवंबर को खाते से एक लाख रुपये की निकासी का मैसेज आया. मैसेज आते ही अभिषेक परेशान हो गये और साइबर थाने पहुंचा.