जमशेदपुर
टेल्को कॉलोनी की रहने वाली शुभांगी राय ट्यूशन पढ़ने के लिये जा रही थी. तभी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छिनतई करने का प्रयास किया. विरोध करने पर बदमाश ने शुभांगी पर चाकू से हमला कर दिया और उससे मोबाइल झपटकर फरार हो गये.
शुभांगी के पिता शंकरचंद्र राय ने बताया कि घटना के बाद बेटी को इलाज के लिये टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना टेल्को के क्रॉस रोड नंबर 20 में घटी. घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की.
शुभांगी ने बताया कि घायल करने के बाद बाइक सवार बदमाश मोबाइल छिनकर हुडको की तरफ से फरार हो गये. बाइक चलाने वाला लंबे कद का था. कान के पास छोटे बाल थे, जबकि उपर के बाल लंबे थे. जैकेट, जिंस पैंट और हवाई चप्पल पहने हुये था. पीछे बैठा बदमाश नाटा और सांवला था. बाल छोटे थे. जैकेट, जिंस पैंट और पैर में हवाई चप्पल पहने हुये था. पुलिस मामले में शामिल बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है.