जमशेदपुर
सोनारी थाना इलाके के नेहरू मैदान के पास रहने वाले टाटा स्टील कर्मी संतोष कुमार के घर बीती रात असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग पहले घर के गैरेज में कार और बाइक पर लगी. हालांकि इस दौरान उनकी बेटी ने घर पर थोड़ी तपन महसूस की. उसने खिड़की से देखा तो गैरेज में खड़ी कार धूं धूं कर जल रही थी. उसने घर में मौजूद लोगों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर परिजन पड़ोसियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में जुट गए. इस बीच पुलिस और दमकल को भी से सूचित किया गया. जब तक घटना स्थल पर दमकल पहुंची. तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. आग को बुझाने के प्रयास में संतोष के भाई संजीव भी झुलस गए. संतोष कुमार झा टाटा स्टील कर्मी हैं, जबकि उनके भाई संजीव कुमार कदमा पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है. जानकारी देते हुए परिजनों से सुजीत कुमार झा ने बताया कि देर रात 2 बजे इशिता झा घर पर पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान उसे तपन महसूस हुई. उसने खिड़की से देखा तो पाया कि कार में आग लगी हुई है. इस दौरान जलती बाइक में ब्लास्ट भी हुआ. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. मौके से एक बोतल पाई गई है, जिसमें पेट्रोल भरा हुआ था. आग से एक बाइक और कार पूरी तरह खाक हो गए, जबकि एक और कार और बाइक को बाहर निकाल लिया गया. आग से घर की खिड़कियों में लगे पर्दे और बिजली की वायरिंग को भी नुकसान पहुंचा है. आग से लगभग 5 से 6 लाख का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.