जमशेदपुर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में पत्रकारों की देश भक्ति, समाज सेवा औरचौथे स्तंभ की भूमिका पर बनी वीडियो एलबम‘लोकतंत्र के पहरेदार’ शनिवार को रिलीज किया गया। एलबम को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बिष्टुपुर स्थित अपने कार्यालय में लांच किया। इसे यू ट्यूब चैनल अजीत अमन इंटरटेनमेंट पर रीलीज किया गया। इस अवसर पर झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन व उनके टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे। विडियो लांचिंग के मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा की गीत के स्वर , विषय वस्तु, और लिरिक्स काफी अच्छा है। उन्होंने कहा की प्रेस को लोकतंत्र का पहरेदार होना चाहिए।पत्रकारिता को चौथे स्तंभ माना गया है। उन्होंने बताया की विधायिका कार्यपालिका और न्यायपालिका तीनो की गतिविधियों को पारदर्शी तरीके से समाज के समाने लाने का काम पत्रकार करता है। साथ ही विश्लेषण करना भी काम है। पत्रकार और मीडिया भ्रष्ट और नजायज लाभ लेने वालों को समाज के समाने पर्दाफाश करता है। साथ ही समाज के लोगों को जागरूक करने का काम करता लोकतंत्र को मजबूत करने में पत्रकारिता का महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा की अलबम में पत्रकारों की भूमिका को दर्शाया गया है। इस गीत से आमलोगो में पत्रकारिता का अच्छा संदेश प्राप्त होगा। उन्होंने पूरी टीम को सराहना करते हुए बताया की कलाकार समाज के अच्छे अच्छे विषयों को लेकर संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है। वहीं गायक अजीत अमन ने कहा की विडियो अलबम में पत्रकार और मीडिया की भूमिका को दिखाया गया है। उन्होंने बताया की पत्रकार समाज के आईना है। समाज को सही रास्ते और जागरूक करने में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा की लोकतंत्र की मजबूती के लिए पारदर्शी पत्रकारिता बहुत जरूरी है।
इंजिनियर, डॉक्टर और इंश्योरेंस मैनेजर ने पत्रकारों का दिया सम्मान
बेंगलुरु में कार्यरत घाटशिला में पले बढ़े इंजीनियर सह नेहीश साफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव ने पत्रकारों के सम्मान में लोकतंत्र के पहरेदार एलबम का निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही इसके निर्माण एक निजी इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर पी. श्रीनिवास राव और शहर के मशहूर आयुर्वेद के डॉक्टर मनीष डूडिया ने सहयोग किया है। इंजिनियर अवनीश श्रीवास्तव ने बताया की
एलबम में कलम की ताकत व देश को समर्पित पत्रकारों की भूमिका को दिखाया गया है। वहीं डॉक्टर मनीष डूडिया ने कहा कि पत्रकार अपनी स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करता है। उनकी कलम में इतनी धार होती है कि बड़े से बड़े घपले, घोटाले उजागर होते है। वहीं इंश्योरेंस मैनेजर पी श्रीनिवास राव ने कहा की पत्रकार कभी झुकता नहीं। वह अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करता।
_अलबम में काम करने वाले कलाकार
निर्माता :अवनीश श्रीवास्तव
गायक : अजीत अमन
गीतकार :अमित तिवारी
निर्देशक : मनोज पांडे
सहयोग :डॉ मनीष डूडिया, पी श्रीनिवास, उदय साहू, सूर्या सिंह हेंब्रम, आलोक राज सिंह, चुनचुन मिश्रा, उदय मूवीज, विवेक सिंह (पूर्व सैनिक)
एडिट : सूर्या साहू
डीओपी :थोर टुडू
रीकोडिस्ट :युवराज अनुभव