रेल खबर।
ओडिशा के जाजपुर में कोरई रेलवे स्टेशन पर आज सोमवार की सुबह एक भीषण रेल हादसे में तीन लोगों की कुचलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना सुबह 6:30 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद स्टेशन के अंदर अफरा-तफरी मच गई. घटना ईस्ट कोस्ट रेलवे ज़ोन के खुर्दा रेल मंडल के कोरेई स्टेशन में घटी है. जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी कोरेई स्टेशन की ओर आ रही थी. इसी दौरान मालगाड़ी पटरी से उतर गई और लड़खड़ाते हुए सीधे कोरेई स्टेशन के वेटिंग हॉल में जा घुसी. इस हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से वेटिंग हॉल में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई है. रेल दुर्घटना के कारण पूरे स्टेशन में मालगाड़ी का मलवा फैल गया है. और कोरेई स्टेशन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद राहत बचाव का कार्य तेजी से जारी है. रेलवे के वरीय पदाधिकारी और जिला प्रशासन बचाव राहत कार्य में लगे हुए हैं. घटना कैसे घटी यह स्पष्ट अब तक नहीं हो पाया है. लेकिन इस घटना को लेकर रेलवे ने जांच बिठा दी है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में हताहत होने वालों की संख्या बढ़ सकती है. ओडिशा के मुख्यमंत्री ने इस रेल हादसे पर शोक जताया है। इधर दक्षिण पूर्व रेलवे ने आज दो ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है।