जमशेदपुर।
टाटानगर राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की जरूरत है. दक्षिण पूर्व जोन की रेल महाप्रबंधक को पत्र देकर रांची मंडल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अरुण जोशी ने यह मांग उठाई है, क्योंकि टाटानगर से दिन में 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच राउरकेला के लिए कोई ट्रेन नहीं है. उन्होंने कहा कि टाटा राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस चलने से इलाज के लिए वेल्लूर जाने वाले धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस पर सवार हो सकते हैं, जबकि रेल कर्मचारियों को भी ड्यूटी आवागमन में सहूलियत होगी. रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य ने टाटा राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस की अन्य उपयोगिता की ओर जीएम का ध्यान आकृष्ट किया है. इससे पूर्व रेलवे ओबीसी कर्मचारी संघ ने भी टाटा राउरकेला शटल ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू करने की मांग उठाई थी, जिसे रेलवे सलाहकार समिति सदस्य ने आधार बनाया है. इंटरसिटी ट्रेन को लेकर मांग पत्र रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड चेयरमैन को भी भेजा गया है.