जमशेदपुर।
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड टाउन का आधिकारिक दौड़ा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3250 , संजीव कुमार ठाकुर ने अपनी पत्नी रोटेरियन पूनम ठाकुर के साथ किया . रोटरी के प्रोटोकॉल के अनुसाआर प्रेसिडेंटडेंट शंकर पाठक ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव ठाकुर को अपने क्लब के द्वारा किए गए प्रोजेक्टों का दौरा कराया. रोटरी मिड टाउन के एल बी एस एम कॉलेज में स्थापित औषधीय गुणों वाले बगीचे का उद्घाटन भी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव कुमार ठाकुर ने किया. उक्त अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के साथ एजी अनिल कुमार शर्मा एवं क्लब सदस्य उपस्थित थे . एल बी एस एम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का भव्य स्वागत कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया . इस कॉलेज में इसी सत्र में रॉर्टरैक्ट क्लब की भी स्थापना की गई है . रोटरी मिड टाउन ने जुगसलाई हाई स्कूल में 200 लीटर के वाटर फिल्टर लगवाया है उसका भी उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव ठाकुर और प्रथम महिला पूनम ठाकुर ने किया , क्लब का ओपचारिक कार्यक्रम साकची के केनेलाइट होटल में संपन्न हुआ. पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत मिड टाउन के सदस्यों ने किया . इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने मिड टाउन की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी और रोटेरियन की जिम्मेदारी के विषय में बताया. उन्होंने कहा कि ” अपने लिए अपने परिवार के लिए तो सभी करते हैं परंतु हम जिस समाज में रहते हैं उनके प्रति भी हमारी जिम्मेदारी बनती है . एजी अनिल कुमार शर्मा ने भी मिड टाउन के कार्यों की सराहन की . प्रेसिडेंट शंकर पाठक ने क्लब के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए एक प्रेजेंटेशन दिया. मिड टाउन ने लोयोला टेल्को में भी इंटरेक्ट स्कूल के स्थापना की है , इस अवसर पर लोयोला टेल्को इंटरेक्ट क्लब के प्रेसिडेंट सेक्रेटरी अपनी मॉडरेटर के साथ मौजूद थे . डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने उन्हें चार्टर सर्टिफिकेट प्रदान किया. सेक्रेटरी प्रीति सैनी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया . कार्यक्रम में दूसरे क्लब के प्रेसिडेंट सेक्रेटरी भी मौजूद थे . क्लब के सदस्यों में दर्शन जीत सिंह चौहान, रणधीर शर्मा, आशीष ,दीपानिता कुमार , सरिता राय, शिवा रमा राव, डॉक्टर अरविंद कुमार लाल , डॉक्टर सुमित कुमार, डॉक्टर संजय कुमार गिरि, अरविंद कुमार, अशोक कुमार झा, कुसुम ठाकुर , अंजु पाठक एवं नुतन झा