जमशेदपुर।
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एसएसपी प्रभात कुमार के आदेश पर दर्ज मामले में अलग से टीम बनाकर पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है. पुलिस पीड़िता के परिवार के लोगों से भी घटना की जानकारी ले रही है. इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की है. 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और एमजीएम अस्पताल में मृत बच्चे को जन्म देने के मामले में पीड़ित परिवार के लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे थे. पुलिस ने जब घटना की जांच शुरू की और परिवार के लोगों को आश्वास्त किया कि वे उनके साथ हैं. तब उन्होंने बोलना शुरू किया.
यह है मामला
नाबालिग बच्ची ने अपने घर में पेट दर्द होने की शिकायत की थी. दर्द कम नहीं होने पर 22 नवंबर की रात परिवार के लोग उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल पहुंचे थे. यहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि पेट में बच्चा है. बच्ची को बचाने के लिये प्रशव कराना जरूरी है. इसके बाद प्रशव कराया गया. इस बीच मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था.
जांच कर सच्चाई सामने लाई जाएगी
पूरा मामला संज्ञान में आते ही मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद परिवार के लोग काफी डरे-सहमे थे, लेकिन उन्हें समझाया गया है. इसके बाद थाने में लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर सच्चाई को सामने लाने का प्रयास कर रही है. मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने का काम किया जायेगा.
-प्रभात कुमार, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम.