जमशेदपुर।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के 10 सदस्यों की टीम 24 जून को जमशेदपुर से पूरी में आयोजित वार्षिक सम्मेलन के लिए रवाना हुई। इस वार्षिक सम्मेलन में पूरे देश से कई ऑफिसर और पूर्व सैनिक शामिल होंगे।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के अध्यक्ष हवालदार विनय यादव के नेतृत्व में गुरुवार को पूरी टीम ने,पूरी के लिए प्रस्थान किया।संगठन के महामंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि यह बैठक प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से पावन,पवित्र और देवभूमि जगन्नाथपुरी में आयोजित हो रही है। इस वार्षिक महासम्मेलन का नेतृत्व हमारे संगठन के राष्ट्रीय सचिव कर्नल पांडा द्वारा किया जाएगा। संगठन ब्रिगेडियर अभिमन्यु राव और उनकी टीम के मेहनत परिश्रम लगन और त्याग कर तमाम कठिनाइयों के बावजूद,सबके प्रवास के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए बेहद शुक्रगुज़ार है।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े सभी साथीगण साथ मिलकर गरिमा और सम्मान को यश और कीर्ति के शिखर पर ले जायेंगे। इस महासम्मेलन में पूर्व सैनिकों के अलावा सैन्य मातृशक्ति जमशेदपुर की मातृशक्तियां सम्मिलित होंगी।
जमशेदपुर की टीम में पेटी ऑफिसर वरुण कुमार,हवलदार विनय यादव,हवलदार गौतम लाल, हवालदार जितेंद्र सिंह, एवं संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पेटी ऑफिसर राजेश पांडे,सैन्य मातृशक्ति जमशेदपुर से वीणा एवं पूनम शामिल है।