जमशेदपुर : कृषि कानून के विरोध में CONGRESS ओबीसी प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को जी टाऊन मैदान से पोस्टल पार्क तक रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोग हल, कुदाल, गैता लिए हुए थे। इसके साथ ही रैली में कई ट्रैक्टर भी थे। जिस तरह से रैली निकाली गई थी उसके हिसाब से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। आने-जाने वाले लोग थोड़ी देर के लिए ठहरकर नजारा देख रहे थे।
हाथों में थी तख्तियां, पुतला फूंका
कोल्हान ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में निकाली गई रैली में शामिल लोगों के हाथों में तख्तियां भी थी। उन तख्तियोें पर तीखे नारे लिखे हुए थे। धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए नया कानून बनाकर उन्हें दबाने का प्रयास किया है। यह कानून अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। कानून बनाने के पहले किसान प्रतिनिधियों से सलाह-मश्विरा करनी चाहिए थी। सरकार ने खुद ही कानून बनाकर किसानों पर थोपने का काम किया है। अगर सरकार किसानों का भला चाहती है तो काला कानून को वापस ले।