रेल मंत्रालय।
देश भर में रेल मंत्रालय की करीब चार सौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना है। इसके तहत अभी तक करीब पांच वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरु हो चुका है। वही सुत्रों से मिली पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन से भी जल्द ही सेमी हाई स्पीड ट्रेन (Semi High Speed Train) वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की चलाने की योजना है। जानकारी अनुसार हावड़ा से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। जिसमे हावड़ा – रांची(भाया) धनबाद, हावड़ा – भूवनेश्वर. हावड़ा – झाड़सुगुड़ा (भाया) टाटा) , हावड़ा –वाराणसी(भाया पटना) , और हावड़ा से न्यूजलपाईगुड़ी चलाने की योजना है। हालांकि यह ट्रेन कब से चलेगी इसको लेकर कोई विधिवत घोषणा नही हुई है। लेकिन इन रेल मार्गों पर जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना तय है।
हावड़ा – झाड़सूगुड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस टाटा होकर चलेगी
हावडा से चलने वाली पांच वंदे भारत में एक वंदेभारत एक्सप्रेस हावड़ा – झाडसूगोडा के बीच चलाने की योजना है। यह वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन टाटा होकर होना है। हालांकि इसका समय अभी तय नहीं किया गया है।वैसे ऐसा संभव है यह वंदे भारत एक्सप्रेस झाड़सूगोड़ा से सुबह खुलकर टाटा होते हुए दिन में हावड़ा पहुंचेगी। वही दोपहर में हावड़ा से खुलकर रात को झाड़सुगोड़ा पहुंचेगी। वैसे इस ट्रेन का ठहराव आने जाने के क्रम में हावड़ा – झाडसुगोड़ा के बीच , राउलकेला,चक्रधरपुर , टाटानगर , खड़गपुर हो सकता है।
हाव़ड़ा –रांची वंदेभारत एक्सप्रेस
हावड़ा –रांची के बीच चलने वाली प्रस्तावित वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद , बोकारों होकर मार्ग पर चलेगी। हालांकि अभी इस मार्ग पर शताब्दी एक्सप्रेस चल रही है । वैसे यह भी किस समय पर और कब से चलेगी। इसको लेकर कोई जानकारी रेलवे ने अभी नही दी हैं।
अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त तक 75 वंदेभारत चलाने की योजना
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त 2023 तक नई 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। पीएम मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के 75 सप्ताह में, 75 ‘वंदे भारत‘ ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ेंगी।
देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगी।
आज जिस गति से देश में नए Airports का निर्माण हो रहा है, उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को जोड़ रही है, वो भी अभूतपूर्व है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2021