जमशेदपुर।
बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 6 का रहने वाला रौशन कुमार झा संपति विवाद को लेकर अपने ही सहोदर भाई की हत्या करने परसुडीह दयाल सिटी की तरफ हथियार लेकर जा रहा था. घटना को अंजाम देने के पहले ही पुलिस को गुप्तचरों के माध्यम से इसकी जानकारी मिल गयी थी. इसके बाद पुलिस ने रौशन को हथियार के साथ दबोच लिया. रौशन इसके पहले बागबेड़ा और आरआइटी थाने से भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. यह जानकारी परसुडीह थाना प्रभारी सह इंसपेक्टर राम कुमार वर्मा ने रविवार को पत्रकारों को दी.
पुलिस का कहना है कि रौशन के खिलाफ आरआइटी थाने में फायरिंग करने का मामला दर्ज है. उस मामले में वह जेल भी जा चुका है. इसी तरह से बागबेड़ा थाने में उसके खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज है. इस बार अपनी भाई की हत्या करने की योजना उसने बनायी थी. थाना प्रभारी के अनुसार
बागबेड़ा के बजरंगनगर में संपति को लेकर रौशन का उसके ही भाई के साथ विवाद चल रहा है. पूरी संपत्ति हड़पने की नीयत से ही उसने सहरसा से हथियार लेकर आया था. अगर पुलिस को पहले ही इसकी जानकारी नहीं मिलती तब वह अनहोनी घटना को अंजाम दे सकता है.
इनकी बनी थी टीम
एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा, एसआइ अरूण कुमार महतो, एसआइ रविंद्र कुमार सिंह, एएसआइ सतीश कुमार पांडेय, एएसआइ देवशरण महतो, हवलदार राजकुमार सिंह, आरक्षी 628 धर्मेंद्र कुमार की टीम बनायी गयी थी.
ये हुआ बरामद
रौशन के पास से पुलिस ने हथियार के अलावा दो मैंगजीन और 10 चक्र जिंदा गोली भी बरामद किया है. पुलिस ने रविवार की शाम उसे न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है.