जमशेदपुर।
सीजीपीसी चुनाव की प्रक्रिया के बीच सीतारामडेरा गुरुद्वारा से हरविंदर सिंह मंटू को सदस्यता दिए जाने का विपक्ष विरोध कर रहा है. रविवार को सुरजीत सिंह सबलोक और जसवंत सिंह ने बयान जारी कर कहा कि पांच सदस्यीय संचालन समिति को लिखित अनुरोध के बावजूद अगर हरविंदर सिंह मंटू का नामांकन पत्र रद्द नहीं किया गया तो सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब की साध संगत सीजीपीसी के सामने धरना देने को बाध्य होगी.
सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब के चुनाव प्रत्याशी सुरजीत सिंह एवं जसवंत सिंह द्वारा इस बाबत लिखित विरोध दर्ज कराया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि अगर पांच सदस्यीय संचालन समिति सीजीपीसी हरविंदर सिंह मंटू का नामांकन पत्र रद्द नहीं करती है तो संगत मामले को जिला प्रशासन में ले जायेगी, जिसके लिए पांच सदस्यीय संचालन समिति जिम्मेवार होगी.
ज्ञात हो कि सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब का चुनाव का मामला पहले से ही जिला प्रशासन में दर्ज है और ज्ञापांक 325/2022 का केस भी चल रहा है. दूसरी ओर, पांच सदस्यीय कमेटी के पास तारकंपनी, बिष्टुपुर, टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा के विपक्ष की कमेटियां भी चुनाव में वोट देने के लिए अपील कर चुकी है. इन सब मामलों को सुलझाना कमेटी के लिए चुनौती होगा.