जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व जोन आरपीएफ रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को और सख्त करने की तैयारी में है. इसमें जोनल स्तर पर रेलवे का तीन करोड़ रुपये खर्च होगा. सुरक्षा के तहत चक्रधरपुर मंडल के टाटानगर, राउरकेला व झारसुगुड़ा स्टेशन के सीसीटीवी कंट्रोल रूम को अपग्रेड करने की तैयारी है. वहीं, स्टेशनों पर सुरक्षा के मद्देनजर नए यंत्र लगना है.
दूसरी ओर, स्टेशनों पर ऐसे सीसीटीवी कैमरे को बदलने की भी योजना है, जिसके फुटेज में चेहरा स्पष्ट नहीं दिखता है. इससे टाटानगर समेत अन्य स्टेशनों के कैमरे की स्थिति पर भी आरपीएफ की नजर है. सुरक्षा योजना के मद्देनजर दक्षिण पूर्व जोन के रांची, खड़गपुर व आद्रा मंडल में भी काम होगा. इधर, चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह ने बताया कि सुरक्षा में कई तरह के सुधार किए जा रहे हैं. सीसीटीवी कंट्रोल रूम अपग्रेड होने से चौकसी बढ़ेगी.
बर्मामाइंस सेकेंड एंट्री गेट में भी बढ़ेगी सुरक्षा
टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस गेट पर 30 नए कैमरे लगाने का प्रस्ताव चक्रधरपुर मंडल से दक्षिण पूर्व जोन में भेजा गया था. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के छोटे स्टेशनों पर निर्भया फंड से 10-10 सीसीटीवी कैमरे लगाने का आरपीएफ व वाणिज्य अधिकारियों ने सर्वे किया है.