जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी प्रभात कुमार समय समय पर विधी व्यवस्था को चाक चौबंद करने को लेकर तत्पर है. वहीं दूसरी ओर, बागबेड़ा थाना क्षेत्र की पीसीआर नंबर नौ पेट्रोलिंग वाहन पिछले छह दिनों से सड़क पर धूल फांक रही है. दरअसल, पिछले कई दिनों से वाहन में पेट्रोल नहीं होने के कारण वाहन सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया है. इस कारण इलाके में गश्ती भी नहीं हो रही है. स्टेशन चौक टीओपी के सामने लगे ठेला गुमटी में जवान और पदाधिकारी अपनी ड्यूटी बजाकर चलते बनते हैं. पता करने पर मालूम हुआ की पेट्रोल नहीं होने के कारण हर माह के अंत में वाहन की यही स्थिति होती है. थाना से शिकायत करने पर दो टूक वैन वालों को जवाब दे दिया गया की मेरे थाने की गाड़ी नहीं हैं. हम खुद मुश्किल से पेट्रोलिंग करवा रहे हैं. जब इनसाइड झारखंड न्यूज़ की ओर से वैन की तस्वीर खींची गई तो चालक ने बताया की गुरुवार से समस्या दूर हो जाएगी.