चाईबासा।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत 28 रेलकर्मी नवम्बर माह के अंतिम दिन सेवानिवृत्त हो गए. सभी सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को समारोह पूर्वक विदाई दी गई। विदाई समारोह डीआरएम कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौड़ ने सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को गुलाब फूल, रेल प्रतीक चिन्ह और सेवानिवृति से जुड़े लाभ के दस्तावेज सम्मान पूर्वक भेंट कर सभी रेलकर्मियों को विदाई दी।
मौके पर डीआरएम ने कहा कि आप सभी ने अपनी जीवन के बहुमूल्य समय देकर भारतीय रेल को नई ऊंचाई में पहुँचाया है. सेवानिवृत्त होने के बाद भी रेलवे का दरवाजा सदा आप के लिए खुला रहेगा। किसी प्रकार की परेशानी हो तो संबंधित विभाग के अधिकारी से अवश्य आकर मिले। वहीं डीपीओ केसी हेंब्रम ने कहा कि आप सभी ने भारतीय रेल के सभी आयमों को नजदीकी से देखा है।
सेवानिवृत्त से मिले लाभ के पैसों का सोच समझ कर निवेश करें। रिटार्यमेंट में मिले पैसा को डबल करने के लालच में नहीं फंसे। सरकारी संस्थाओं में ही पैसों का निवेश करें। नई जिंदगी की शुरुआत करें और स्वस्थ रहें. वहीं डाक्टर एस सारेन कहा कि अपने स्वास्थ्य की हर तीन माह में नियमित जांच करवाएं। मेडिकल कार्ड अवश्य बनायें। इस मौके पर सीनियर डीएफएम, एपीओ मोहम्मद इब्रार सहित दर्जनों की संख्या में सेवानिवृत्त रेलकर्मी और उनके परिजन मौजूद थे।