जमशेदपुर।
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने श्री अकाल तख़्त साहिब को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा की 22 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़दों का शहीदी पर्व है. ऐसे में गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाना सही नहीं है. उन्होंने कहा की साहिबजादों की शहादत को देखते हुए पूरी दुनिया में सिख कोई खुशी का काम नहीं करते. फिर ऐसे में 29 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व कैसे मनाया जा सकता हैय. उन्होंने कहा कि इस तरीक़े से तो 2023 में गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व आयेगा ही. उन्होंने कहा कि संगत साहिबज़ादों की शहादत पर्व में गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरी कैसे निकालेगी. ये बहुत सोचने वाली बात होगी. हरविंदर ने कहा की इस विषय में देश विदेश की संगत भी सोच में पड़ी है. हरविंदर ने जमशेदपुर की तमाम गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादारों से अपील की है की वो भी इस विषय में तख़्त साहिब को पत्र लिखें. उन्होंने इस मसले पर दिल्ली शिरोमणी गुरदुवारा के प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना जी से भी दूरभाष में बात की. उन्होंने कहा की वो भी श्री अकाल तख़्त साहिब को इस विषय से अवगत करा चुके हैं और कोशिश यही रहेगी की तिथि को आगे बड़ा दिया जाये. हरविंदर ने श्री अकाल तख़्त के जत्थेदार साहिब से अनुरोध किया है कि इस विषय को संज्ञान में लेते हुए कोई फेसला सुनाएं.