जमशेदपुर : शहर के गैर-कंपनी इलाकों में पीक पीरियड में बिजली की सरकारी आपूर्ति में कटौती होने पर कमी पूरी करने के लिए टीएसयूआईएल (पूर्व में जुस्को) बिजली देने के लिये तैयार हो गई है. इसके लिए कंपनी की ओर से जल्द ही एक ठोस तकनीकी प्रस्ताव सरकार के विद्युत जीएम, जमशेदपुर को सौंपा जाएगा. यह कहना है जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का. उन्होंने टाटा स्टील युटिलिटिज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को, अब टीएसयूआईएल) के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक रितुराज से मुलाकात की. इस मौके पर कंपनी के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान विधायक श्री राय ने लंबित जन-सुविधा परियोजनाओं पर शीघ्र कार्य आरंभ करने की मांग की. ताकि उन कार्यों को एक समय सीमा के भीतर समाप्त किया जा सके. उनकी मांगो में गैर कंपनी इलाकों में जुस्को से बिजली देने की मांग की मांग शामिल रही. साथ ही उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों की जलापूर्ति व्यवस्था दुरूस्त करने के अलावा सड़क और साफ-सफाई जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने पर भी जोर दिया.
यह कहा विधायक ने
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के गैर-कंपनी इलाकों में जिस समय झारखंड सरकार की कंपनी जेबीभीएनएल से कम बिजली मिलती है, लोड शेडिंग के कारण लाईन कटते रहती है उस समय बिजली की कमी को पूरा करने के लिये टाटा स्टील की कंपनी टीएसयूआईएल से बिजली देने की व्यवस्था की जाए. साथ ही उन्होंने केबुल कंपनी इलाके में सभी घरों में टाटा स्टील का सीधा बिजली कनेक्शन देने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि कंपनी ने सभी इलाकों में बिजली देने के लिए अधोसंरचना का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण शुरू कर दिया है. बागुन नगर के घरों में बिजली आपूर्ति क्षमता के विस्तार का काम जारी है. इसके लिए वहां नया पावर सब-स्टेशन संरचना खड़ा करने पर काम चल रहा है. इसका विस्तार बागुनहातु, बारीडीह, मोहरदा-मुराकाटी इलाकेतक होगा. मोहरदा में नया पावर स्टेशन लगाकर घरों में बिजली देने का सर्वे पूरा हो गया है, काम शुरू हो रहा है. बर्मामाइंस के विनोवा आश्रम क्षेत्र में बिजली-पानी की व्यवस्था पर काम चालू है. छायानगर, निर्मल नगर इलाक़ों में भी नया सब-स्टेशन बनाने की बाधायें दूर हो गई हैं. इसे लेकर बीते बुधवार को उनकी बिजली विभाग के सचिव अविनाश कुमार से उनके कार्यालय में बात हुई है. उन्होंने जीएम विद्युत, जमशेदपुर से भी दूरभाष पर बात किया और निर्देश दिया कि कंपनी की बिजली इस्तेमाल करने के संबंध में तकनीकी अड़चनों का निष्पादन करें, कंपनी के साथ संयुक्त प्रस्ताव तैयार कर सरकार के विचारार्थ शीघ्र भेजें. इस दौरान विधायक सरयू राय ने कंपनी के अधिकारियों से मोहरदा जलापूर्ति समेत पेयजल, विभिन्न इलाकों की साफ-सफाई और सड़क की व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर कई प्रस्ताव दिए. ताकि विकास योजनाओं में तेजी लाई जा सके