जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव के दिशा- निर्देश पर शहर में 5 स्थानों साक्ची गोलचक्कर, गोलमुरी चौक, जुगसलाई पुलिस स्टेशन, छप्पन भोग बिष्टुपुर के पास, तथा मानगो चौक में ट्रैफिक जांच के साथ साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए युवा मतदाताओं का नाम निबंधन भी किया जा रहा। इस दौरान वैसे सभी मतदाता जिनके वोटर कार्ड से आधार लिंक नहीं है उनका आधार नम्बर लेते हुए मौके पर वोटर कार्ड से आधार लिंक करने की कार्रवाई की जा रही। वोटर कार्ड व आधार पास में नहीं होने पर ऑनलाइन खुद से कैसे कर सकते हैं इससे भी अवगत कराया जा रहा। राहगीरों को जानकारी दी गयी कि जिनकी जन्मतिथि 01.10.2005 के पूर्व की है, या 17 वर्ष से अधिक एवं आयोग से प्राप्त अर्हता तिथि 01.04.2023 01.07.2023 एवं 01.10.2023 में से किसी तिथि को 18 वर्ष का आयु प्राप्त कर लेंगे, उन सभी युवाओं का भी नाम फॉर्म-6 के द्वारा मतदाता सूची में दर्ज किया जा सकता है । किसी की मृत्यु हो गई है तो फॉर्म 7 भर के उनका नाम मतदाता सूची से हटा सकते हैं। एन.आर.आई मतदाता के लिए फॉर्म 6A से नाम जोड़ा जा सकता है। किसी तरह के संशोधन के लिए फॉर्म 8 से आवेदन कर सकते हैं । या खुद से भी ऑनलाइन माध्यम से वोटर हेल्पलाइन एप या nvsp पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं