जमशेदपुर।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों का मतदाता सूची में नाम निबंधन को लेकर जिला स्तरीय विशेष कैम्प का आयोजन रविन्द्र भवन परिसर, साक्ची में किया गया । इस अवसर पर 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके दिव्यांगजनों का मतदाता सूची में नाम निबंधन के लिए आवेदन लेने के साथ-साथ वोटर कार्ड से आधार नंबर लिंक करने की कार्रवाई की गई। वहीं आधार इनरॉलमेंट, पेंशन, बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन तथा नि:शुल्क हेल्थ चेक अप, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, शिक्षा, श्रम एवं उद्योग विभाग के योजनाओं की जानकारी दी गई । दिव्यांगजनों के बीच खेल प्रतियोगिता भी आयोजित हुई ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह उपायुक्त विजया जाधव ने दिव्यांगजनों के बीच पहुंचकर उनकी हैसलाअफजाई की तथा कैम्प में लगाये गए विभिन्न स्टॉल में ज्यादा से ज्यादा आवेदन समर्पित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया । उन्होने कहा कि पूरा विश्व आज दिव्यांगजनों के सम्मान एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से दिव्यांगता दिवस मना रहा है। इसी क्रम में आज जिला मुख्यालय में विशेष कैम्प के साथ-साथ पंचायत स्तर पर दिव्यांगजनों के बीच पहुंचकर मतदाता सूची में नाम निबंधन के लिए आवेदन लिए जा रहे । विशेष कैम्प का आयोजन का उद्देश्य दिव्यांगजनों को मतदाता सूची में नाम निबंधन के अलावा कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है जिसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाया हो । दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लेना हो या पेंशन, आधार कार्ड बनाना, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के लिए भी अलग-अलग स्टॉल लगाये गए । खेल प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया ताकि सभी दिव्यांगजनों के बीच बेहतर करने एवं प्रतिस्पर्धा का वातावरण रहे ।
कैम्प में 26 दिव्यांगजनों ने नया आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया, 13 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति का आदेश, 251 का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए 23 आवेदन, नया वोटर कार्ड के लिए 22 आवेदन वहीं 36 दिव्यांगजनों का आधार नंबर वोटर कार्ड से लिंक किया गया। कैम्प में निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, डीसीएलआर धालभूम श्री रविन्द्र गागराई, /सीओ जमशेदपुर सदर श्री अमित श्रीवास्तव, बीडीओ जमशेदपुर सदर श्री प्रवीण कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सुश्री निशा कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं जिला अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए काम करने वाले विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए ।
दिव्यांजगनों के बीच वॉकथन का आयोजन, पटमदा प्रखंड में ट्राईसाइकिल का वितरण
धतकीडीह कम्यूनिटी सेंटर परिसर में दिव्यांगजनों के लिए वॉकथन आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल हुए, मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर ने मौजूद रहकर उनका हौसला बढ़ाया । साथ ही पटमदा प्रखंड परिसर में सीओ एवं सीडीपीओ की मौजूदगी में 2 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल प्रदान किया गया।