जमशेदपुर।
चुनाव समिति की चारों उम्मीदवारों पर हुई मेहर, स्क्रूटनी में सभी पास
जमशेदपुर: कोल्हान के सिखों की सिरमौर संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव में खड़े चारों उम्मीदवार शनिवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी में पास हो गये हैं. सीजीपीसी चुनाव संचालन समिति ने सभी मेंबरों को पास कर दिया है. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह 10.30 बजे चुनाव संचालन समिति के समदस्य साकची स्थित सीजीपीसी दफ्तर में नामांकन पत्रों की जांच करने बैठे. इस दौरान चारों उम्मीदवार क्रमशः पक्ष खेमे के नामदाबस्ती गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र सिंह बोझा, साकची गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान सरदार भगवान सिंह और रिफ्यूजी कॉलोनी के प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी भी मौजूद थे. अब रविवार सुबह 10 से 11 बजे तक नाम वापस लेने की तारीख है. उसके बाद चुनाव समिति वोटरलिस्ट फाइनल कर संभवतः सोमवार तक चुनाव की तारीख की घोषणा कर देगी.
साकची में एसडीओ के नेतृत्व में हटाया गया अतिक्रमण, फुटपाथी दुकानदारों में मचा हड़कंप
जमशेदपुर: एसडीओ पियूष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने शनिवार को साकची में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कर्मचारी भी शामिल थे. साकची गोलचक्कर से वी टू माल तक फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को हटाया गया. जिला प्रशासन की टीम को देखकर कई फुटपाथ दुकानदार अपना-अपना सामान लेकर रफू-चक्कर हो गए. इसके बाद स्ट्रेट माइल रोड पर यह अभियान चला. इस दौरान नो पार्किंग में लगी बाइक की हवा निकाल दी गई. कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. स्ट्रेट माइल रोड पर पत्ता मार्केट से लेकर भालुबासा चौक तक दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों के सामान जब्त किए गए. पत्ता मार्केट के पास से ही फुटपाथ दुकानदारों का सामान जब्त किया गया. उनको चेतावनी दी गई कि अगर ऐसा होता रहा तो आगे से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सीओ एक्शन में, सुंदरनगर में निर्माणाधीन मकान को किया गया ध्वस्त
जमशेदपुर: अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पूरी तरह से एक्शन में आ गये हैं. उन्हें शनिवार को सूचना मिली थी कि सुंदरनगर किंगडम हॉल के निकट अवैध निर्माण कराया जा रहा है. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को ध्वस्त करवा दिया. साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी की कि आगे से अगर काम होता है तो उनके खिलाफ विभागीय रूप से कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. यहीं से सुंदरनगर के थाना प्रभारी अनुज कुमार ने कब्जा हटाया था. इस दौरान बांस-बल्ली भी लगाया गया था, जिसे उखाड़कर फेंक दिया गया था. उसी स्थान पर तीन दिनों के बाद ईंट की दीवारें खड़ी की गयी थी.
सीतारामडेरा में चोरों ने दो मकानों को खंगाला, एक में की चोरी
जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर ह्यूम पाइप इलाके में चोरों ने शुक्रवार की रात को दो मकानों को खंगाला, लेकिन एक मकान से ही घटना को अंजाम दे सके. पूरी घटना ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. फुटेज देखने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी की भी पहचान कर ली है और इसके बारे में सीतारामडेरा थाने में भी लिखित शिकायत की गयी है. फुटेज के माध्यम से ही सीतारामडेरा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना की लिखित शिकायत छायानगर के रहने वाले राकेश सामंता ने की है. उन्होंने बताया कि चोर रात के एक बजे से लेकर दो बजे के बीच पहले उनके मकान में ही घुसे थे. उनके मकान से चोरों को कुछ भी हाथ नहीं आया, लेकिन बगल में ही सविता दास का मकान है. उसके मकान से चोर बैग में रखे 5000 रुपये चुरा लिये. इसके बाद चोरों ने तकिया के नीचे से मोबाइल निकालने का प्रयास किया था, लेकिन सविता की भतीजी मौसमी जाग गयी थी. इसके बाद चोर वहां से भाग गये.
बड़सोल में नाबालिग लड़की का मेडिकल पुरूष डॉक्टर से कराने पर अदालत ने मांगा स्पष्टीकरण
जमशेदपुरः बड़सोल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की का मेडिकल पुरूष डॉक्टर से कराये जाने पर कोर्ट ने मामले में संज्ञान ले लिया है और उस डॉक्टर और आइओ से स्पष्टीकरण मांगा है. यह संज्ञान एडीजे वन सह पोस्को स्पेशल कोर्ट के संजय कुमार उपाध्याय की अदालत ने लिया है. कोर्ट की ओर से डॉ उत्पल मुर्मू और आइओ उपेंद्र कुमार चौरसिया को भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि इस मामले में पोस्को एक्ट का उलंघन हुआ है. बड़सोल थाने में 20 सितंबर 2022 को 13 साल की लड़की का अपहरण करने का एक मामला धारा 363, 366 (ए), 4 (8) पोस्को एक्ट के तहत दर्ज कराया गया था. मामले में का केस नंबर 35/2022 है. घटना में आरोपी बड़सोल का रहने वाला गाजु मुर्मू उर्फ सुनील मुर्मू को बनाया गया है.
नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत में सागर को चार साल की सजा
जमशेदपुरः साकची थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 साल की नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत करने के मामले में आरोपी रिश्ते के मामा सागर मंडल को कोर्ट ने सजा के बिंदु पर सुनवायी करते हुये शनिवार को 4 साल की सजा सुनायी है. यह सजा एडीजे वन सह पोस्को स्पेशल कोर्ट के संजय कुमार उपाध्याय ने सुनायी है. पोस्को की धारा 8 के तहत चार साल और 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पोस्को 12 के तहत 2 साल और 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 506 आईपीसी के तहत एक साल और एक हजार का जुर्माना लगाया गया है. अपर लोक अभियोजक राजीव कुमार के अनुसार मामले में 7 लोगों की गवाही हुई है. घटना 18 फरवरी 2020 की है. घटना के दिन नाबालिग लड़की ट्यूशन पढ़कर अपने घर की तरफ जा रही थी. इस बीच ही रिश्ते का मामा ने उसे रोक लिया था और शादी करने का दबाव बनाने लगा. इनकार करने पर वाट्सएप पर फोटो दिखाकर वायरल करने की धमकी देने लगा था. इसके बाद 27 फरवरी 2020 की चाकू का भय दिखाकर फिर रोका और धमकी दी.
चेक बाउंस में दीनानाथ को 6 माह की मिली सजा
जमशेदपुरः चेक बाउंस के एक मामले में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एकता सक्सेना की अदालत ने शनिवार को आरोपी दीना नाथ यादव को एनआई एक्ट के तहत दोषी पाते हुए छह माह का साधारण कारावास की सजा सुनाई हैं। साथ ही पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माना की राशि नजारत में जमा करने का आदेश दिया हैं। आरोपी को निर्देश दिया कि वह चेक राशि 80 हजार के बदले 1 लाख 30 हजार रुपए मामले की सूचक विश्वनाथ चौधरी को भुगतान करें। विश्वनाथ के वकील तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि आरोपी वर्ष 2018 में 80 हजार रूपए का दोस्ताना कर्ज लिए थे। लेकिन कर्ज के बदले विश्वनाथ के पक्ष में एक चेक जारी किया था। जो बाद में बाउंस कर गया था। तब जाकर मामला कोर्ट में पहुंचा था.
बागबेड़ाः रेल पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य पर जानलेवा हमला करने में दो पर केस
जमशेदपुरः बागबेड़ा थाना इलाके के रेलवे संस्थान के पीछे छेड़खानी का विरोध करने पर शुक्रवार की रात रेल पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य अजय प्रधान को नशेड़ी युवकों ने कांच की बोतल व उस्तूरा से मारकर जख्मी कर दिया था. इस मामले में बागबेड़ा गुदड़ी बाजार के सोनू कुमार व नाबालिग पर रेल पुलिस जवान ने मामला दर्ज कराया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है.
6 दिसंबर को जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में लगेगा एक दिवसीय मनरेगा शिविर
जमशेदपुरः जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में 06 दिसंबर 2022 को एक दिवसीय मनरेगा शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर के माध्यम से मनरेगा अंतर्गत रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन के कारण जिन श्रमिकों को मनरेगा कार्य उपरांत मजदूरी की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है, उन श्रमिकों को मजदूरी की राशि का भुगतान उनके खाते में करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. लाभुक को जॉब कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता की छायाप्रति साथ लेकर आना है. सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को संबंधित पंचायत के मुखिया को रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन की लाभुकवार सूची उपलब्ध करायेंगे, जिससे मुखिया अपने पंचायतों के संबंधित लाभुकों को सूचना दे सकेंगे.
सेंट्रल पीस कमेटी के साथ बैठक जिला प्रशासन की बैठक, युवा मतदाताओं के निबंधन, वोटर कार्ड से आधार लिंक एवं स्वच्छ मतदाता सूची निर्माण में मांगा गया सहयोग
जमशेदपुरः समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में सेंट्रल पीस कमेटी के सदस्यों के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग को लेकर बैठक आयोजित हुई. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग ने उपस्थित सदस्यों को बारी-बारी से फॉर्म-6, 7 एवं 8 की उपयोगिता की जानकारी दी तथा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए छूटे हुए योग्य मतदाताओं का नाम निबंधन, वोटर कार्ड से आधार लिंक करने एवं स्वच्छ मतदाता सूची के निर्माण में सहयोग मांगा. 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाता कैसे बन सकते हैं?, एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा में स्थान परिवर्तन होने पर मतदाता के वोटर कार्ड में आवश्यक संशोधन, नाम/पता में त्रुटि होने पर संशोधन, एक विधानसभा क्षेत्र में ही स्थान परिवर्तन करने पर आवश्यक सुधार तथा वोटर कार्ड से आधार लिंक कराने की प्रक्रिया किया होगी, इसकी विस्तार से जानकारी दी गई. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि वोटर कार्ड से आधार लिंक कराने में शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता ज्यादा जागरूकता का परिचय दे रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के सभी 4 विधानसभा में 80 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं के आधार नंबर वोटर कार्ड से लिंक किए जा चुके हैं वहीं शहरी क्षेत्र में यह आंकड़ा मात्र 40 से 50 फीसदी के बीच है.