बेंगलुरू: एटीके मोहन बागान ने बेंगलुरू एफसी के खिलाफ हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अपराजित रहना का सिलसिला जारी रखा है। मैरिनर्स ने बेंगलुरू के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए हीरो आईएसएल 2022-23 के मैचवीक 9 मुकाबले में बेंगलुरू एफसी को 1-0 से हरा दिया। एटीके मोहन बागान के लिए ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड दिमित्री पेट्राटोस (66वें मिनट में) ने गोल दागा।
आज के परिणाम के बाद मुख्य कोच जुआन फेरांडो के मैरिनर्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर बने हुए हैं। एटीके मोहन बागान ने आठ मैचों में पांच जीत, एक ड्रा और दो हार से 16 हासिल किए हैं। वहीं, इस हार के बावजूद मुख्य कोच साइमन ग्रेसन के ब्लूज नौवें स्थान पर बरकरार हैं। बेंगलुरू एफसी के आठ मैचों में दो जीत, एक ड्रा और पांच हार से सात अंक हैं।
मैच का एकमात्र गोल 66वें मिनट में आया, जब ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड दिमित्री पेट्राटोस ने गतिरोध तोड़ते हुए एटीके मोहन बागान को 1-0 की बढ़त दिला दी। ह्यूगो बौमस ने बॉक्स के बाहर खुद को घिरा पाकर अपने साथ मौजूद दिमित्री को पास दिया। ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड ने पहले टच से बेंगलुरू एफसी के ऑस्ट्रेलियाई सेंटर-बैक अलेक्जेंडर जोवानोविक को छकाने के बाद करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर गुरप्रीत संधू अपने बायीं तरफ डाइव लगाने के बावजूद बचाव नहीं कर पाए।
पहला हाफ दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा, जिसमें कोई भी गोल नहीं हुआ। बेंगलुरू एफसी ने शुरू आक्रामक खेल दिखाया और पहले क्वार्टर में कुछ अवसर बनाए। हालांकि, मेजबान टीम को सबसे अच्छा मौका उस समय मिला, जेवियर हर्नांडेज गोल करने के करीब आ गए थे लेकिन वो बागान के गोलकीपर विशाल कैथ के सामने वन-टू-वन स्थिति पर चूक गए। बहरहाल, एटीके मोहन बागान ने जहां दोनों फ्लैंक्स का इस्तेमाल किया, तो बेंगलुरू एफसी ने मिडफील्ड से ज्यादा कोशिशें कीं। हालांकि गेंद ज्यादा नियंत्रण मैरिनर्स का 58 फीसदी रहा लेकिन उनकी तरफ से लगे तीन शॉट्स में से कोई भी टारगेट पर नहीं था। वहीं, ब्लूज ने गेंद पर कब्जा कम रखा, लेकिन इसके बावजूद उनकी तरफ से पांच शॉट लगे और दो टारगेट पर थे।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में पांचवां मुकाबला था और एटीके मोहन बागान ने आज चौथी जीत हासिल की है, जबकि एक मैच ड्रा में समाप्त हुआ है। आज के परिणाम के बाद मैरिनर्स के खिलाफ ब्लूज जीत से अपनी दूरी को खत्म नहीं कर सके। एटीके मोहन बागान ने श्री कांतीरवा स्टेडियम में अपना पहला हीरो आईएसएल मैच खेलते हुए जीत हासिल की है जबकि ब्लूज 34 मुकाबलों में से सिर्फ छठी बार हारे हैं।