जमशेदपुर।
दिल कहे गीत मैं तेरे गाऊं, तुहीं सुने और मैं गाता जाऊं.. तूं जो रहे साथ मेरे, मैं दुनिया को ठुकराऊं, तेरा दिल महकाऊं…।
होठों से छूलो तुम, मेरा गीत अमर कर लो….आदि गीतों पर शनिवार शाम दोस्तों ने महफिल को रंगीन बनाया.
मौका था साकची धालभूम क्लब में एक शाम दोस्तों के नाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का.
मिथिलेश सिंह के सौजन्य से यह कार्यक्रम आहूत किया गया था, जिसमें शहर के हर वर्ग के लोग जुटे और शाम को यादगार बनाया.
गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसके बाद दिल भरे नगमे गानों का रात तक चलता रहा.
कार्यक्रम की शुरुआत में समाजसेवी स्व. प्रवीण सिंह को उपस्थित दोस्तों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद
किया. प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू की भी जयंती मनाई गई. खूदी राम बोस की जयंती पर भी उन्हें याद किया.
चूंकि कार्यक्रम में बहुतयात अधिवक्तागण मौजूद थे और अधिवक्ता दिवस भी था.
इसलिए अधिवक्ताओं को भी मान दिया गया और अतिथियों ने उन्हें लोकतंत्र का प्रहरी बताया.
कार्यक्रम में मुख्य रुप से वरीय भाजपा नेता सह वरीय अधिवक्ता देवेंद्र सिंह, स्व. प्रवीण सिंह के सुपुत्र अंकुर सिंह,
मिथिलेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह समेत कई दोस्ती की महफिल में शरीक हुए और कार्यक्रम की
खूब तारीफ की. कार्यक्रम में मनोजरंजन के लिए लिट्टी, चोखा, पकौड़ी, जलेबी और कॉफी का स्वाद भी लोगों ने लिया.
संचालन हरेंद्र सिंह चौहान, जबकि धन्यवाद मिथिले सिंह ने किया.