जमशेदपुर।
कदमा वर्कर्स फ्लैट में टाटा स्टील के बंद फ्लैट का पुलिस ने जब ताला तोड़ा तो उसमें कबूतर मरे हुए पाए गए. सेपटिक टैंक जाम होने की वजह से शौचालय का गंदा पानी बहकर कमरों में भर गया था और वही गंदा पानी फ्लैट के बाहर भी बह रहा था. यह पूरा वाक्या खोदा पहाड़ निकला चूहा वाली कहावत चरितार्थ हुआ. इसके बाद पुलिस और फ्लैट वासियों ने राहत की सांस ली. खबर लिखे जाने तक रिटायर्ड कर्मी एलएन मुखी मौके पर नहीं पहुंचे थे. अब फ्लैट को साफ कराने के लिए उन्हें खोजा जा रहा है.