आदित्यपुर ।
आदित्यपुर स्थित दिंदली बस्ती से सटे एमएफ-10 फ्लैट के पास अतिक्रमण हटाने गये आवास बोर्ड के कर्मचारियों को स्थानीय लोगों का जोरदार विरोध झेलना पड़ा. इस कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान कुछ देर के लिए टल गया है.
जानकारी के मुताबिक बोर्ड के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि एमएफ-10 फ्लैट के कुछ लोगों ने फ्लैट से सटे खाली भूखंड पर कब्जा कर रखा है. इनमें फ्लैट के रहेवाले सुनील कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार, लखन लाल महतो, कविता देवी, विद्यु शेखर सिंह, मनोरंजन शर्मा का नाम शामिल बताया जा रहा है. इस मामले में सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से आदेश निर्गत कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की तैयारी थी. उसी को लेकर मंगलवार दिन के दूसरे पहर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बोर्ड के अधिकारियों की टीम वहां पहुंची, लेकिन इस अभियान के खिलाफ स्थानीय लोग एकजुट हो गए. उनका कहना था कि सभी फ्लैट के पास अतिक्रमण है लेकिन आवास बोर्ड की ओर से टारगेट कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. इसे लेकर देर तक गहमा-गहमी का माहौल बना रहा. वहीं, स्थिति का भांपते हुए फिलहाल कुछ देर के लिए अभियान को टाल दिया गया. इस मौके पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के अलावा हाउसिंग बोर्ड के बड़ा बाबू के अलावा जूनियर इंजीनियर समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.