जमशेदपुर।
झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से Sacred Heart Convent School जमशेदपुर में पोक्सो एक्ट कानून के बारे मे स्कूली बच्चों को मंगलवार को जागरूक किया गया. जागरूकता शिविर मे सिविल कोर्ट जमशेदपुर के सिविल जज सीनियर डिवीजन सौदामनी सिंह एवं सिविल जज जूनियर डिवीजन कम जूडशियल मजिस्ट्रेट ज्योत्स्ना पाण्डेय ने पॉक्सो एक्ट कानून 2012 के विभिन्न पहलूओं पर स्कूली बच्चों को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही गुड टच, बैड टच एवं डालसा के कार्य व उद्देश्य के बारे मे भी बताया गया. जागरूकता शिविर मे स्कूल प्रबंधन के लोग सहित प्राचार्य, शिक्षक गण समेत काफी संख्या मे छात्र छात्राएं मौजूद रहे. शिविर के अंत मे इंट्रेक्टिव प्रश्नोत्तर का सेशन रखा गया, जिसमें स्कूली बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.