जमशेदपुर।
कदमा वर्कर्स फ्लैट में टाटा स्टील के बंद फ्लैट से बदबू ने बढ़ाई पुलिस की परेशानी
जमशेदपुरः कदमा थाना क्षेत्र में वर्कर्स फ्लैट बी ब्लॉक में मंगलवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई, जब रिटायर्ड कर्मी एलएन मुखी के बंद फ्लैट से भयावह बदबू आ रही थी. फ्लैट से लाल तरल पदार्थ बह रहा था. सूचना पर पुलिस पहुंची. लोगों की भीड़ जुट गई. अनहोनी की आशंका पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. जब ताला तोड़ा गया तो खोदा पहाड़ निकला चूहा वाली कहावत चरितार्थ हुई. फ्लैट में सेफ्टी टैंक जाम होने से पानी बह रहा था. कबूतर मरे हुए थे. उसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
परसुडीह में रेलवे ऑफिसर कॉलोनी में शादीशुदा नाबालिग की संदिग्ध मौत
जमशेदपुरः परसुडीह थाना अंतर्गत ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर में संदिग्ध अवस्था शादीशुदा नाबालिग युवती का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जहां परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर युवती के पति सोनू कालिंदी पर हत्या का आरोप लगाने लगे. जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना क्षेत्र के केड़ो निवासी 16 वर्षीय प्रिया साहू 3 माह पूर्व स्कूल जाने के नाम से घर से निकली और फिर लौट कर नहीं आई. जानकारी के मुताबिक प्रिया परसुडीह थाना क्षेत्र ऑफिसर कॉलोनी निवासी रेलवे में कार्यरत सोनू कालिंदी नाम के युवक से प्रेम विवाह कर लिया था. मंगलवार को अचानक प्रिया के मोबाइल से परिजनों को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर आत्महत्या की बात बताई, जैसे ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. शव को संदिग्ध अवस्था में फंदे से नीचे पड़ा हुआ पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रेल एसपी कार्यालय के सामने विपरीत दिशा से स्विफ्ट कार ने ऑटो को टक्कर मारी, जुगसलाई में हादसा
जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन के पास रेल एसपी कार्यालय के सामने मंगलवार दोपहर ढाई बजे विपरीत दिशा से तेज रफ्तार स्विफ्ट वीडीआई कार ने एक सवारी ऑटो को सामने से जोर की टक्कर मार दी. घटना के बाद जब तक कुछ समझ पाते कार सवार तेजी से वाहन घुमाकर जुगसलाई की ओर भाग निकला. यह तो संजोग था की ऑटो में सवारी नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. दुर्घटना में कार को जहां नुकसान हुआ, वहीं ऑटो भी सामने से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद रेल पुलिस जवान और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी. वहीं, शाम को जुगसलाई पिगमेंट के पास पुलिस को देखकर नाबालिग स्कूटी घुमाने लगा. इस पर कीताडीह के इंदरजीत सिंह नामक युवक की बाइक से टकरा गया. घटना के बाद भी वह भागने लगा, जिससे इंदर नीचे गिर गया. इंदर ने उसे पकड़ा और खरी खोटी सुनाई.
आजादनगर के चेपापुल पर पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम चेकिंग अभियान, तीन संदिग्ध हिरासत में
जमशेदपुरः मानगो के आजादनगर चेपापुल में पुलिस ने मंगलवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान चेपापुल पर कार और अन्य वाहन को रोककर पुलिस ने तलाशी ली. तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, पुलिस अभी यह नहीं बता रही कि उन्हें क्यों हिरासत में लिया गया है. ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में मानगो, उलीडीह और आजाद नगर थाना की पुलिस शामिल थी. इसके अलावा, डीएसपी पटमदा सुमित कुमार भी मौके पर मौजूद थे.
पुणे–हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में युवती से साथ छेड़खानी, टाटानगर स्टेशन में मारपीट
जमशेदपुरः टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4–5 पर मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब कुछ लोग युवकों की पिटाई करने लगे. इस बीच कुछ देर के लिए प्लेटफार्म में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और दो लोगों को पकड़ा. दरअसल, पुणे–हावड़ा एसी दुरंतो एक्सप्रेस के कोच संख्या B8 में युवती टाटानगर के लिए सफर कर रही थी, जबकि उसके परिजन ट्रेन के कोच संख्या B5 में थे. इसी दौरान युवती को अकेला पाकर 8 की संख्या में युवकों ने छेड़खानी कर दी. युवती किसी तरह खुद को बचाकर भागते हुए B5 में अपने परिजनों के पास पहुंची और सारी जानकारी दी. परिजनों ने रेल एसपी से इसकी शिकायत की जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम प्लेटफार्म संख्या 5 पर पहुंची. ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पहुंचते ही परिजनों ने युवकों की जमकर पिटाई शुरू कर दी. हालांकि, इस दौरान 5 युवक भागने में सफल रहे जबकि 3 युवकों को परिजनों ने पकड़ लिया और आरपीएफ के हवाले कर दिया. पकड़ाए युवकों ने खुद को आर्मी का जवान बता रहे हैं.
सीतारामडेरा में ब्राउन शूगर बेचते गोलमुरी का युवक धराया
जमशेदपुरः सोमवार को भी सीतारामडेरा थाना पुलिस ने न्यू ले आउट सथित आदिवासी कम्युनिटी सेंटर के पास से गुप्त सूचना पर सोनू सिंह उर्फ तेजस्व पाल सिंह को 10 पुड़िया ब्राउन शूगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी गोलमुरी गाड़ाबासा का रहने वाला है. उसके खिलाफ सीतारामडेरा थाना में अवर निरीक्षक अजीत होनहागा के बयान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी सोनू को जेल भेज दिया है.
सुंदरनगर में 14 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को 25-25 वर्ष की सजा
जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना क्षेत्र में 14 वर्ष की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने तथा गर्भवती करने के दो आरोपियों गणेश सिंह एवं पुचा सिंह को मंगलवार को जमशेदपुर की एडीजे-एक की अदालत ने 25-25 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा दी. साथ ही दोनों पर 25-25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया. अर्थदंड का भुगतान नहीं करने पर दोनों आरोपियों को तीन-तीन वर्ष की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. वहीं अदालत ने गणेश सिंह को भादवि की धारा 506 के तहत अलग से पांच वर्ष की सजा एवं पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा दी हैं. दोनों सजाएं साथ-साथ चलेगी. मामले में कुल आठ लोग गवाह बनाए गए थे. जिसमें छह लोगों की गवाही हुई.
आदित्यपुर में अतिक्रमण हटाने गये आवास बोर्ड के कर्मियों का विरोध
जमशेदपुर। आदित्यपुर दिंदली बस्ती में सटे एमएफ 10 फ्लैट में मंगलवार को झारखंड राज्य आवास बोर्ड के कर्मचारी अतिक्रमण हटाने पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कर्मचारियों का विरोध कर दिया. अभियान को लेकर बकायदा मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी. इस दौरान टीम का कड़ा विरोध हुआ, जिसके बाद टीम को वापस होना पड़ा.
उलीडीह के हयातनगर में पत्नी से बात करने पर युवक की पिटाई
जमशेदपुरः उलीडीह थाना अंतर्गत हयातनगर में गिरीडह के युवक सज्जाद के साथ मारपीट की घटना घटी. सज्जाद ने बताया कि उसके साथ पड़ोसी अकबर अंसारी ने मारपीट की है. सज्जाद ने बताया कि अकबर की पत्नी से बात करने पर उसके साथ मारपीट की गई, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. उसकी पत्नी भी बोल रही थी कि उसने बात नहीं की है. यहां वह टाईल्स मार्बल का काम करता है. पुलिस ने घायल को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.
आदित्यपुर में स्क्रैप चोरी के आरोपी के घर पहुंची पुलिस, फरार
आदित्यपुरः कांड्रा थाना अंतर्गत कई सालों से बंद पड़े कांड्रा एसकेजी कंपनी के समीप साइकिल स्टैंड का लोहा स्क्रैप की कटिंग कर चोरी करने के आरोपी के घर आदित्यपुर में कांड्रा पुलिस ने मंगलवार की सुबह छापेमारी की. लेकिन आरोपी बप्पा पात्रो नहीं मिला. वह अब भी फरार है. उल्लेखनीय है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व जिला परिषद् सदस्य सुधीर चंद्र महतो ने आवेदन देकर कांड्रा थाना में प्राथमिक दर्ज कराई है.