जमशेदपुर : साइबर बदमाश शहर के चप्पे-चप्पे में घुम रहे हैं। खासकर वे अपना शिकार एटीएम से रुपए निकालने वाले ग्राहकों को बनाने का प्रयास करते हैं। कुछ इसी तरह का एक मामला एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक स्थित सिंडिकेट बैंक की एटीएम के पास देखने को मिला। यहां पर पुरूलिया उदयपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले कालीचरण रजवाड़ दो दिनों पूर्व ही जमशेदपुर आए हुए थे। रुपए की जरूरत पड़ने पर सिंडिकेट बैंक की एटीएम में गए हुए थे। बार-बार पिन कोड डायल करने के बाद भी रुपये नहीं निकलने पर परेशान होकर पीछे खड़े युवक को निकाल देने के लिए कहा।
बदल दिया एटीएम कार्ड
युवक ने कालीचरण रजवाड़ का एटीएम कार्ड को बदल दिया और थोड़ी देर तक प्रयास करने के बाद कहा कि एटीएम में ही कुछ गड़बड़ी आ गई है। इसके बाद वह वहां से चला गया।
दोपहर 12.50 बजे हुई रुपये की निकासी
रुपये की निकासी 27 दिसंबर की दोपहर के 12.50 बजे हो गई। कालीचरण की मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज आने पर वे परेशान हो गए। देखा कि खाते से 20 हजार रुपये की निकासी हो गई है। इसके बाद रात के 9 बजे इसकी जानकारी थाने पर जाकर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच की। जांच में ही पता चला कि साइबर बदमाश पिन कोड ले चुका था। इसके बाद उसने रुपये की निकासी कर ली।