सरायकेला : कांड्रा के पुजारी भावतोष शर्मा की हत्या करने के आरोपी बासेट मांझी को पुलिस ने धोम्बाताम्बा गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार की शाम उसे जेल भेज दिया। आरोपी बासेट मांझी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि पैर चाटकर माफी मांगने से मना करने पर उसने त्रिशुल से सिर पर वार कर पूजारी भवतोष शर्मा की हत्या कर दी थी।
मृतक ने आरोपी के घर से लिए थे पैसे
आरोपी ने पुलिस को बताया कि करीब छह माह पहले पूजारी भवतोष शर्मा उसके घर आया था। उसने बताया था कि उसके घर में कुछ गड़बड़ी (बुरा साया) है। जिसे उसने जल्द दूर नहीं कराया तो बड़ी क्षति होगी। जिसके बाद बासेत मांझी के घरवाले डर गए और पूजारी को 35 हजार रूपया पूजा-पाठ के लिये दे दिया। इसे लेकर बासेट मांझी मांझी का पुजारी के प्रति काफी गुस्सा था। आरोपी ने पूजारी को गांव में प्रवेश नहीं करने की धमकी भी दी थी। लेकिन, धमकी को नजरअंदाज करके पूजारी भवतोष शर्मा पूजा करने चौका के क्षेत्र में आते-जाते थे। इसकी जानकारी होने पर आरोपी 26 दिसबंर को आरोपी पुजारी के आने का इंतजार करने लगा। पूजारी के आने पर उसने पूजारी को रोका तथा कहा कि तुम्हें जिंदा रहना है तो मेरे पैर चाटकर माफी मांगना मांगो। इसका पुजारी ने विरोध किया और इनकार कर दिया। इससे आक्रोशित आरोपी नेे पुजारी के सर पर त्रिशूल से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद पत्थर से सिर को कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बासेट मांझी त्रिशुल को छुपा कर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खुन लगा त्रिशुल को बरामद कर लिया है।