आदित्यपुर में चोरी
जमशेदपुर।
आदित्यपुरः आदित्यपुर क्षेत्र में इन दिनों चोरों का राज चल रहा है. इलाके में सक्रिय चोरों ने वार्ड छह गम्हरिया बगानपाड़ा में अमित पांडे के घर में लाखों के जेवरात और 25 हजार नकद की चोरी कर ली. उस वक्त अमित घर में नहीं थे. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ हरविंदर सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार घटनास्थल पहुंचे और छानबीन की.
सीतारामपुर डैम के पास बुलेट सवार बर्मामाइंस के युवक की मौत
आदित्यपुरः सरायकेला के आरआईटी थाना क्षेत्र में सीतारामपुर डैम के समीप बुलेट संख्या जेएच05सीएन-3621 सवार युवक की मालवाहक ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान बर्मामाइंस निवासी सर्वेश मिश्रा के रूप में की गई. मृतक ट्रांसपोर्ट का कारोबारी बताया जा रहा है.
बस में बैठने को लेकर आपस में भिड़ी अरका जैन कॉलेज की छात्राएं
जमशेदपुरः जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित अरका जैन कॉलेज की बस में छात्राओं के आपस में भिड़ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है. वीडियो में दो छात्राएं बस के अंदर आपस में ही झोंटा–झोंटी करती नजर आ रही है. 30 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि छात्राएं आपस में बस में बैठने को लेकर झगड़ रही है. कुछ छात्र उन्हे छुड़ाने का भी प्रयास कर रही है.
बिरसानगर से आर्म्स एक्ट का फरार आरोपी धराया, भेजा गया जेल
जमशेदपुरः मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में फरार आरोपी आनंद गोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुरूवार को उसे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया. आनंद गोप बिरसानगर जोन नंबर चार, काली मंदिर के समीप रहता है. उसके खिलाफ विगत 3 नवंबर को (थाना कांड संख्या 91/ 22) दर्ज किया या था. घटना के बाद से पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी. लेकिन वह फरार था.
बागबेड़ा की महिला ने पति पर लगाया जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप
जमशेदपुरः बागबेड़ा थानान्तर्गत हरहरगुटू शिव मंदिर रोड की एक महिला ने अपने पति पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. इस कार्य में सहयोगी के तौर पर महिला ने अपनी सास का नाम पुलिस को बताया है. बागबेड़ा पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति विनायक दास एवं उसकी मां के खिलाफ एकमत होकर मारपीट करने एवं जबरन शारीरिक संबंध बनाने की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. महिला के अनुसार उसका ससुराल परसुडीह थानान्तर्गत लोको कालोनी में है. उसकी वर्ष 2018 में विनायक दास के साथ शादी हुई थी. लेकिन प्रताड़ना के कारण वह अपने मायके बागबेड़ा हरहरगुटू आकर रहने लगी. इसी दौरान उसका पति विनायक दास अपनी मां के साथ आया तथा उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किया. विरोध करने पर दोनों ने मारपीट भी की.
ब्राउन शूगर के आरोपी मोनू-अन्नू ने दोष स्वीकारा, अदालत ने जेल में बितायी अवधि को सजा में किया तब्दील
जमशेदपुरः परसुडीह थानान्तर्गत कीताडीह गाड़ीवान पट्टी से ब्राऊन सुगर के साथ गिरफ्तार दो अभियुक्तों मो. मोनू एवं मो. अख्तर उर्फ अन्नू को गुरूवार को अदालत ने जेल में बितायी अवधि को सजा में तब्दील कर पांच-पांच हजार रुपया का जुर्माना लगाकर रिहा कर दिया. दोनों को परसुडीह पुलिस ने बीते वर्ष 12 दिसंबर को नकद 5580 रूपए एवं 3.870 ग्राम ब्राऊन सुगर के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले की सुनवाई प्रधान जिला एवं न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्र की अदालत में चल रही थी. दोनों अभियुक्त ने अदालत के समक्ष अपना दोष स्वीकार कर लिया. जिसके बाद अदालत ने जितने दिनों तक दोनों जेल में थे. उतनी ही दिन की सजा दी. साथ में पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया.
बागबेड़ा की महिला ने पति, सास-ससुर, एवं देवर पर दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मामला
जमशेदपुरः बागबेड़ा थानान्तर्गत हरहरगुटू, खुशबू नगर की रहने वाली सोनम पांडेय नामक महिला ने अपने पति पवन कुमार पांडेय, ससुर अजय कुमार पांडेय, सास तनूजा देवी एवं देवर चंदन पांडेय के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. सभी आरोपी धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र के मुरलीनगर के रहने वाले हैं. सोनम पांडेय की वर्ष 2021 में पवन कुमार पांडेय के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद से ही महिला को ससूराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. जिसके कारण वह बागबेड़ा स्थित अपने मायके आ गई. महिला के अनुसार यहां भी सभी आरोपी आकर प्रताड़ित करते थे.
आबकारी दल ने बागबेड़ा समेत चार थाना क्षेत्रों में अवैध शराब अड्डों में की छापामारी
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार गुरुवार को आबकारी विभाग ने विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान बागबेड़ा थाना अंतर्गत प्रधान टोला, सोमाय झोपड़ी, सुन्दरनगर थाना अंतर्गत केड़ो, परसुडीह थाना अंतर्गत लाइन टोला तथा गोविंदपुर थाना अंतर्गत गिट्टी मशीन बस्ती में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया. छापामारी में इन स्थानों से दो सौ लीटर महुआ और 9.3 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई. इस सन्दर्भ में साकची उत्पाद थाना में चार अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है.
राजनगर में सड़क हादसे में झामुमो नेता धर्मा मुर्मू की मौत
सरायकेलाः जिले के राजनगर चौक के पास एक सड़क हादसे में झामुमो नेता धर्मा मुर्मू की मौत हो गई. वे राजनगर प्रखंड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष थे. इस दुर्घटना से क्षेत्र के झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक झामुमो नेता सह बीस सूत्री समिति अध्यक्ष धर्मा मुर्मू बाइक से राजनगर से वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान राजनगर चौक के पास एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
शिक्षा विभाग उप सचिव ने किया विद्यालय का निरीक्षण
जमशेदपुरः बांगुडदा स्थित प्लस टू आदिवासी उच्च विद्यालय में गुरुवार को शिक्षा विभाग उप सचिव एके सिंह ने निरीक्षण किया. उन्होंने पाठ योजना, रंग-रोगन, अनुशासन, सांस्कृतिक गतिविधि के अलावे पठन-पाठन की जानकारी ली. ने कक्षा में छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब किया और संतोषजनक जवाब मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की. विद्यालय के प्राचार्य विवेकानंद दरीपा से बातचीत के दौरान उप सचिव ने उनकी कार्य शैली को देखते हुए और बेहतर करने का निर्देश दिया. विद्यालय में चल रहे शैक्षणिक गतिविधियों की प्रसंशा करते हुए उन्होंने प्राचार्य को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए फाइल तैयारी करने को कहा.