जमशेदपुर।
जुगसलाई थाना क्षेत्र के होटल एबी पैलेस में 2 मई 2021 की रात नौ बजे हुई भाजपा नेता विक्रम सिंह की हत्या के मामले की जांच करने शुक्रवार को सीआइडी टीम होटल पहुंची. टीम का नेतृत्व आइपीएस व सीआइडी एसपी एस कार्तिक कर रहे थे. वे होटल एबी पैलेस के भीतर गये और घटनास्थल का मुआयना किया. आरोपी की पत्नी अनिता देवी की ओर से ही सीआइडी जांच की मांग की गयी थी. इसके बाद ही इस दिशा में विभाग की ओर से पहल की गयी है.
टुनटुन सिंह के होटल में ही हुई थी हत्या
जुगसलाई के होटल एबी पैलेस में 2 मई 2021 की रात 9 बजे हुई भाजपा नेता विक्रम सिंह की हत्या आरोपी टुनटुन सिंह की एबी पैलेस में ही हुई थी. मामले का आरोपी पूर्व रेल कर्मचारी और रेलवे ठेकेदार टुनटुन सिंह उर्फ ओम नारायण सिंह 11 माह से जेल में बंद है. गोली मारकर हत्या की घटना के बाद ही टुनटुन सिंह की पत्नी अनिता देवी ने सीआइडी जांच की मांग झारखंड पुलिस मुख्यालय से की थी. फिलहाल जांच टीम शहर में है और दोनों पक्ष के लोगों से मिलकर घटना की जानकारी भी ले रही है.
रुपये लेन-देन को लेकर था विवाद
टुनटुन सिंह और विक्रम सिंह के बीच पहले से ही रुपये की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि टुनटुन सिंह का विक्रम के बड़े भाई अमर प्रताप सिंह के साथ विवाद चल रहा था, लेकिन घटना की रात 2 मई को विक्रम साथ में गये हुये थे. इस बीच ही विवाद उत्पन्न होने पर टुनटुन सिंह ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से विक्रम के सीने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद दूसरी गोली फायर करने के बाद वह अपने बेटा के साथ फरार हो गये थे. घटना के बाद पुलिस ने टुनटुन सिंह को 7 मई को गिरफ्तार करके जेल भेजा था.
रिपोर्ट में पिस्टल-खोखा-पिलेट का मिलान नहीं
घटना के बाद पुलिस ने पिस्टल, खोखा और पिलेट बरामद किया था, लेकिन तीनों का आपस में मिलान नहीं हो पा रहा है. इसका खुलासा फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद हुआ है. जुगसलाई पुलिस मामले में टुनटुन सिंह के अलावा समधी राजकुमार सिंह उर्फ राजू के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित कर चुकी है.
आरोपी टुनटुन सिंह परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल राधा कॉलोनी का रहने वाला है. वह टाटानगर स्टेशन के पास स्थित रेलवे लोको शेड का कर्मचारी था. बाद में इएसएस लेकर बड़बिल में माइंस के धंधे में उतरा और वहीं से रूपये कमाकर यहां होटल और रेलवे ठेकेदारी के बड़े काम पर हाथ डाला था. टुनटुन सिंह का ही टाटानगर स्टेशन के ठीक सामने मेन रोड पर अवैध रूप से सिंह होटल बना हुआ था, जिसे रेलवे ने एक सप्ताह पहले ही जमींदोज किया था.