जमशेदपुर ।
विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के “रोटारैक्ट क्लब” एवं “वूमेन सेल” ने सामूहिक रूप से आज दोपहर 2:00 बजे साकची गोल चक्कर पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक था- “तीसरी आवाज” । ट्रांसजेंडर के अधिकारों को उजागर करते हुए इस नाटक से यह संदेश समाज को दिया गया कि इस संसार में जन्म लेने वाला हर व्यक्ति चाहे वह किसी भी रूप में हो हमारे समाज का अंग है और उसे समाज में सम्मान के साथ और अपने सभी अधिकारों के साथ जीने का हक है।
कॉलेज की दोनों संस्थाओं के बैनर लगाकर और डंका बजा कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया। काफी संख्या में लोगों ने नाटक को देखा और प्रभावित भी हुए। नाटक के मुख्य कलाकार आदित्य चौबे, हिमांशु कुमार, हर्ष भारद्वाज, दाशिश झा, कृतिका सिंह, समीक्षा नायक, मुस्कान कुमारी तथा वाटिका शाह थे। इससे पहले यह नाटक कॉलेज के प्रांगण में किया गया जिसे प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज के अतिरिक्त कॉलेज के सभी शिक्षक और असंख्य छात्र छात्राओं ने देखा और तालियां बजाकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। रोटरी क्लब के समन्वयक प्रो अहमद बद्र तथा महिला प्रकोष्ठ की निर्देशिका डॉ कौसर तस्नीम ने छात्र छात्राओं को अपने शब्दों से प्रोत्साहित किया