जमशेदपुर।
सिख नौजवान सभा मनीफिट एवं समूह साध संगत नौवें गुरु, हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहादत दिवस
बहुत ही श्रद्धा और सत्कार के साथ मना रही है. गुरुद्वारा साहिब मनिफिट में शनिवार को श्री अखंड पाठ की समाप्ति के
बाद गुरुद्वारा साहिब से शोभा यात्रा सजे हुये पंडाल तक निकाली गयी.
यहां सजे महान शहीदी समागम में गुरु घर के कीर्तनिय एवं कथावाचक ज्ञानी बूटा सिंह अनमोल तरिसके वाले जी ने गुरु
तेग बहादुर जी के इतिहास की जानकारी दी.
पंथक टाढी जत्था ज्ञानी करतार सिंह कीर्ति जी ने भी संगत को गुरु इतिहास की जानकारी ढाढी वारो से दी.
दो दिवसीय कीर्तन दरबार के प्रथम दिन में सुबह और शाम गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया.
जैसा कि ज्ञात है हर वर्ष सिख नौजवान सभा मनीफिट द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहादत दिवस पर समर्पित किर्तन
दरबार लगाया जाता रहा है. कीर्तन दरबार के आयोजन में मुख्य रूप से गुरुद्वारा साहिब मनीफिट के प्रधान सरदार
गुरमेज सिंह एवं गुरुद्वारा कमिटी, नौजवान सभा के सुरेंद्र सिंह, तरसेम सिंह, हरपाल सिंह, मनप्रीत सिंह, अमरेंद्र प्रताप
सिंह, राजेन्द्र सिंह, गुरमुख सिंह, अमरीक सिंह, निशान सिंह, गुरपाल सिंह, बचित्र सिंह आदि सेवा में लगें हैं.