रांची ।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र और आने वाले क्रिसमस एवं नववर्ष के मौके पर राजधानी रांची की सुरक्षा-व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी. इसे लेकर जिला पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस कड़ी में एसएसपी किशोर कौशल और ग्रामीण एसपी ने रांची जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान शीतकालीन विधानसभा सत्र और क्रिसमस के साथ आने वाले नववर्ष के लिए विधि व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के भी निर्देश दिये गए.
नशा के कारोबार पर नकेल कसने के निर्देश
इसके साथ रांची जिले में नशा के कारोबार करने वालों पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गए. वहीं, एसएसपी ने नववर्ष के लिए पर्यटन स्थलों में पुलिस की तैनाती और विधि-व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए हर क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं.
लंबित मामलों के जल्द निष्पादन पर जोर
इस दौरान एसएसपी कौशल किशोर ने थाना प्रभारियों को लंबित मामलों के जल्द निष्पादन के भी निर्देश दिए. बता दें कि पुलिस मुख्यालय की ओर से भी लंबित मामलों को निष्पादन का निर्देश दिया जा चुका है. समीक्षा में पाया गया है कि झारखंड में लगभग 3800 मामले लंबित है. उसमें 50 प्रतिशत लंबित मामले राजधानी रांची के ही हैं. उसके बाद धनबाद एवं राज्य के अन्य जिलों का नंबर आता है. इसे लेकर पिछले दिनों एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर बैठक की थी. उसकी समीक्षा 13 दिसंबर को होगी. इसे ध्यान में रखते हुए सभी थाना प्रभारियों विशेष दिशा-निर्देश दिये गए.