कोच्चि: केरला ब्लास्टर्स एफसी ने रविवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में अपनी लगातार पांचवीं रिकॉर्ड जीत हासिल की। ब्लास्टर्स ने कोच्चि स्थित अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैचवीक 10 मुकाबले में बेंगलुरू एफसी 3-2 से हरा दिया। ब्लास्टर्स की जीत में क्रोएशियन सेंटर-बैक मार्को लेसकोविक (25वें), ग्रीक स्ट्राइकर दिमित्रियोस दियामंतकोस (43वें) और स्थानापन्न ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर अपोस्टोलोस जियानौ ने (70वें मिनट में) ने गोल दागे। ग्रीक स्ट्राइकर दिमित्रियोस दियामंतकोस को एक गोल करने और एक गोल में सहायता प्रदान करने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
लगातार पांचवीं जीत के बाद हेड कोच इवान वुकोमानोविक के ब्लास्टर्स अंक तालिका में छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। केरला ब्लास्टर्स के नौ मैचों में छह जीत और तीन हार से 18 अंक हो गए हैं। उनके ओडिशा एफसी के बराबर अंक हो गए हैं लेकिन बेहतर गोल औसत उनको फायदा मिला है। वहीं, छठी हार के बावजूद हेड कोच साइमन ग्रेसन के ब्लूज नौवें स्थान पर बरकरार हैं। बेंगलुरू एफसी के नौ मैचों में दो जीत, एक ड्रा और छह हार से सात अंक हैं।
मैच का पहला गोल 14वें मिनट में आया, जब कप्तान सुनील छेत्री ने पेनल्टी किक पर स्कोर करके बेंगलुरू एफसी को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी। ब्लूज को यह सुनहरा मौका उस समय मिला, जब 12वें मिनट में सुनील छेत्री बॉक्स के अंदर एक थ्रू-पास पर झपटे और इस बीच केरला ब्लास्टर्स के गोलकीपर प्रभसुख गिल ने आगे आकर उनको गिराकर फाउल कर दिया। रेफरी जमाल मोहम्मद ने लम्बी सीटी बजाकर बेंगलुरू को पेनल्टी किक दे दी। इस पर सुनील छेत्री ने राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को पोस्ट के दाहिनी तरफ गोलजाल में उलझा दिया।
25वें मिनट में क्रोएशियन सेंटर-बैक मार्को लेसकोविक ने गोल करके केरला ब्लास्टर्स को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। बॉक्स के बाहर 22 गज की दूरी पर मिली फ्री-किक पर उरुग्वे के अटैकिंग मिडफील्डर एड्रियन लूना का राइट फुटर शॉट क्रॉसबार पर लगा और फिर ब्लास्टर्स ने गेंद पर नियंत्रण रखा और दाहिने फ्लैंक से सोरिशम संदीप सिंह का क्रॉस लूना के हैडर से लगाकर बेंगलुरू के राइट-बैक प्रबीर दास के पास पहुंचा, जिसे वो क्लीयर नहीं कर सके और इस सुस्ती का फायदा उठाकर लेसकोविक ने गेंद को गोलजाल में उलझा दिया।
43वें मिनट में ग्रीक स्ट्राइकर दिमित्रियोस दियामंतकोस ने गोल करके केरला ब्लास्टर्स को 2-1 की बढ़त पर पहुंचा दिया। बाएं फ्लैंक से बने हमले में उरुग्वे के अटैकिंग मिडफील्डर एंड्रियन लूना ने ग्राउंडेड क्रॉस नियर पोस्ट पर डाला, जिस पर दियामंतकोस ने तेजी से आगे आकर गेंद को बाएं पैर से गोलजाल में उलझा दिया।
70वें मिनट में ग्रीस में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर अपोस्टोलोस जियानौ ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरने के दो मिनट में ही गोल करके केरला ब्लास्टर्स की बढ़त को 3-1 कर दिया। मैदान के अटैकिंग थर्ड पर जियानौ की हाई-प्रेसिंग के कारण दियामंतकोस ने बेंगलुरू के डिफेंसिव मिडफील्डर सुरेश वांगजाम से गेंद जीती और तेजी से आगे बढ़ने के बाद बॉक्स के ठीक बाहर से थ्रू-पास खिलाया। जियानौ पहले टच से गेंद को गोल पोस्ट के बेहद करीब ले गए और फिर दूसरे टच पर दाहिने पैर से गेंद को गोल लाइन के पार भेज दिया।
81वें मिनट में स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हेर्नांडेज के गोल से बेंगलुरू एफसी ने अंतर कुछ कम करते हुए स्कोर 2-3 कर दिया। केरला ब्लास्टर्स के सेंटर-बैक रुइवाह होर्मीपाम के हैडर के बाद उन्होंने बॉक्स के अंदर से एक बेहतरीन लेफ्ट फुटर वॉली लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझाया।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में 11 मुकाबला था और ब्लास्टर्स ने आज तीसरी जीत हासिल की है जबकि ब्लूज ने छह मैच जीते हैं। दोनों के बीच दो मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं