जमशेदपुर।
अकाल तख्त साहिब के द्वारा दिए गए आदेश का पालन करते हुए इंदरजीत सिंह को लगाई गई सेवा पूरी करने के बाद गुरु महाराज की
हजूरी में अरदास करने के बाद सोमवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब मैनेजमेंट कमेटी के महासचिव का कार्य संभाला.
वहीं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व 27, 28 एवं 29 दिसंबर को होने वाले कार्येक्रम की तैयारियों को जायजा लिया. प्रकाश उत्सव को
लेकर इंदरजीत सिंह ने अकाल तख्त साहिब के द्वारा बनायी गयी 5 मेम्बरी कमेटी एवं तख्त पटना साहिब बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ बैठक की. मालूम हो कि पिछले दिनों तख्त पटना साहेब में चल रहे विवाद के बीच तख्त पटना के कार्यकारी जत्थेदार बलदेव सिंह ने उन्हें तन्खईया घोषित किया था. उसके बाद मामला सर्वोच्च तख्त श्री दरबार साहेब अमृतसर पहुंचा था, जहां से उन्हें तनख्वाह लगाई गई थी. हालांकि पटना पहुंचने पर इंदरजीत सिंह का विरोध भी हुआ था. उन पर स्थानीय लोगों ने हमला भी किया था. जिस बाबत चौक थाना में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.