चक्रधरपुर ।
दिवंगत कमल देवगिरी की हत्या के मामले की सीबीआई जांच कराने और परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 13 दिसंबर को चक्रधपुर बंद का आह्वान किया है. इस बीच सोमवार की शाम न्याय की मांग को लेकर चक्रधरपुर में कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान हत्याकांड की सीबीआई जांच के साथ कांड में पकड़े गये आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग भी जोरशोर से उठी. ताकि मामले के पीछे की सारी सच्चाई सामने आ सके. चक्रधरपुर के श्याम नारायण सोल्डिंग धर्मशाला परिसर से निकाला कैंडल मार्च तंबाकू पट्टी, बाटा रोड होते हुए पवन चौक पहुंचा. वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो और थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने कैंडल मार्च में शामिल दिवंगत कमल देवगिरी के भाई उमाशंकर गिरी, बहन पूजा गिरी से कहा कि कैंडल मार्च के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई है. इस कारण जुलूस लेकर आगे नहीं जा सकते हैं. इसे लेकर परिजनों और प्रशासन के बीच कुछ देर बहसबाजी का दौर भी चला. उस बीच मार्च में शामिल लोग आगे बढ़ गए. कैंडल मार्च पवन चौक से एनएच 75 ई रांची- चाईबासा मुख्य मार्ग होते हुए भारत भवन पहुंचा. वहां 12 नवंबर 22 को कमल देवगिरी की बम से मार के हत्या कर दी गई. वहां पहुंचकर दिवंगत कमलदेव गिरी के परिजनों और समर्थकों ने कैंडल जलाया गया. उसके बाद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंचकर सभी मोमबत्ती को स्थापित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. इसमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल रही.