जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा में मां अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर लकड़ी का चूल्हा पर खाना बना रही थी। इसी दौरान मां के कपड़े में आग लग गयी। घटना के बाद बेटी की मौत हो गई। वहीं पति जब दोनों को बचाने के लिए पहुंचे तब वे भी झुलस गए। घटना के बाद तीनों को अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बेटीे को मृत घोषित कर दिया।
पूरा परिवार झुलसा
बालीगुमा की रहने वाली मालको हांसदा मंगलवार को घर में लकड़ी से चूल्हा पर खाना बना रही थी। साथ में बेटी को भी गोद में लेकर बैठी थी। खाना बनाने के क्रम में ही कब उसके कपड़े में आग लग गई थी उसको इसका आभास नहीं हुआ था। जब आग धधक कर जलने लगी तब वह चिल्लाने लगी और बेटी भी रोने लगी थी। चिखने-चिल्लाने और रोने की आवाज सुनकर मालको के पति राजन हांसदा पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान वे भी झुलस गए। घटना में परिवार के सभी सदस्य ही झुलस गए हैं।
मानको के बचने की उम्मीद नहीं
घटना में मानको 90 प्रतिशत तक जल गई है। डॉक्टरों का कहना है कि उसके बचने की उम्मीद नहीं है। पति राजन 30 प्रतिशत तक जला है, लेकिन उसकी हालत ठीक-ठाक है।