शहर के दस खबर
- घाटशिला में मॉडल प्रदर्शनी में रखे रॉकेट में विस्फोट, 8 छात्र जख्मी
जमशेदपुर। पूर्वी सिहभूम जिला के घाटशिला कॉलेज में शैक्षणिक मॉडल प्रदर्शनी के दौरान रॉकेट फटने से प्रदर्शनी में शामिल 8 छात्र घायल हो गए। घटना तब हुई जब प्रदर्शनी में शामिल छात्र रॉकेट के प्रक्षेपण की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान एक छात्र ने जल्दबाजी के कारण ब्लास्ट की बटन पहले ही दबा दिया और रॉकेट जमीन पर ही फट गया।
घटना के बाद थोड़ी देर के लिए भगदड़ की स्थिति हो गई इस दौरान करीब 8 छात्र घायल हो गए जिसमें विज्ञान संकाय की दो छात्राएं शामिल है सभी घायल को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया यहां 5 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वही तीन की हालत गंभीर देख एमजीएम रेफर कर दिया गया हालांकि बात में 2 छात्रों को भी छुट्टी एमडीएम अस्पताल से दे दी गई फिलहाल एक का इलाज चल रहा है छात्र-छात्राओं के हाथ चेहरा और शरीर के अन्य भागों झुलस गए हैं
- शादी की नियत से किशोरी का अपहरण गिरफ्तार
जमशेदपुर । काशीडीह की एक नाबालिग लड़की के अपहरण में सीतारामडेरा थाना में मामला दर्ज कराया गया है। नाबालिग के पिता ने आशीष नायक को आरोपी बनाया है। मामला 11 दिसंबर का है। नीतीबाग कॉलोनी का रहने वाला आशीष पर शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप है पुलिस ने आशीष नायक को गिरफ्तार कर लिया है।
- संपत्ति विवाद में बंटवारे को लेकर मारपीट केस दर्ज
जमशेदपुर। एमजीएम थाना अंतर्गत पौखारी के रहने वाले राजू गौड़ ने संपत्ति विवाद को लेकर एमजीएम थाना में मारपीट और गाली गलौज करने का केस दर्ज कराया है। इस मामले में राजू ने अपने भाई पिंटू गौड़ ,पिता अमूल्यो गौड़ और मां द्रोपद्री गौड़ को आरोपी बनाया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते 9 दिसबंर को संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था उसी दौरान राजू का परिवार के लोगों के साथ झगड़ा हो गया। परिवार के लोगो ने उसकी पिटाई कर दी।
- टेल्को में खंभे से टकराई कार 3 बच्चे जख्मी
जमशेदपुर। टेल्को घड़ी पार्क के पास अनियंत्रित सुमो कार JH05W4462 के खंभे से टकरा जाने से 3 बच्चे घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि तीनों बच्चे वही खेल रहे थे वहीं पुलिस ने सुमो चालक को पकड़ लिया है। जानकारी अनुसार सूमो चालक तेजी से सुमो लेकर घड़ी पार्क के पास से बिरसानगर की ओर जा रहा था। अचानक गाड़ी खंभे और चबूतरे से टकरा गई इससे बच्चे उसकी चपेट में आ गए है। थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया कि बच्चों को हल्की चोट लगी है। सूमो का चालक सम्होता नशे में था सुमो को जब कर लिया गया है।
- मानगो पुलिस ने टेल्को से फरार को पकड़ा
जमशेदपुर। मानगो पुलिस ने मारपीट का फरार आरोपी दलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। दलजीत सिंह के लोगों का रहने वाला है। उसके खिलाफ 3 माह पूर्व मारपीट का केस दर्ज किया गया था उसके बाद से वह फरार चल रहा था रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
- बर्मामाइंस कंपनी चोरी के मामले में केस
जमशेदपुर बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ब्लीचिंग प्लांट के पास कंपनी की दीवार पर लगी लोहे की जाली काटने के मामले में बारीडी निवासी ओमप्रकाश सिंह ने केस दर्ज कराया है।ओम प्रकाश सिंह ने बोलेरो संख्या JH05BG 3885 तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चोर कंपनी की दीवार पर लगे लोहे की जाली को काट कर ले गए हैं।
- ब्राउन शुगर गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
जमशेदपुर। उलीडीह पुलिस ने ब्राउन शुगर और गांजा के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मुर्गा मैदान निवासी विकास सिंह पंडित लाइन निवासी अजीत कुमार झा और मानगो रोड नंबर 2 निवासी शेख नसीम शामिल है। अजीत कुमार के पास से 18 ग्राम गांजा विकास के और नसीम के पास से 18 पुलिया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।
8 .सड़क दुर्घटना में घायल किशोर की मौत
जमशेदपुर। साकची के बाग ए जमशेद के सामने बीते शनिवार को आदित्यपुर नगीना पूरी निवासी अनिकेत कुमार १८ की सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे ।उसे स्थानीय लोगों की मदद से टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिवार को सौंप दिया गया है।
- वैन की टक्कर से कई बाई क्षतिग्रस्त
जमशेदपुर। सिदगोरा थाना अंतर्गत एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान के पास सोमवार की सुबह 8:00 बजे पीक अप बैंन की टक्कर से सड़क के किनारे खड़ी कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान फुटबॉल खेलने के बाद स्टॉल पर चाय पी रहे कुछ खिलाड़ियों को भी हल्की चोट आई है। लोगों ने चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है।
- बागबेड़ा में चोरी के नियत से घऱ में घुसा युवक पकड़ाया
जमशेदपुर।
बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी के पूजा दीप के मकान में चोरी करने घुसे शुभम पात्रों को लोगो ने पकड़ कर पिटाई कर दी। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं। घटना सोमवार की दोपहर की है। पूजा दीप के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस ने शुभम को जेल भेज दिया है।