जमशेदपुर।
साकची पुलिस ने शेयर की खरीद बिक्री करने के मामले में 22 करोड़ रुपये कीकरने के आरोप में न्यू सीतारामडेरा के रहने वाले अनुप अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ बाराद्वारी लाइफ लाइन नर्सिंग होम के मालिक दशरथ कुमार कावंटिया ने साकची थाना में एक मामला दर्ज कराया था.
वर्ष 2018 का है मामला
दशरथ कवंटिया ने मामले में कहा था की 2018 में अनूप अग्रवाल लाइफ लाइन नर्सिंग होम के ऑफिस में आये थे. कहा था कि मैं केवलका सिक्योरिटीज के नाम से एक फर्म चलता हूं. फर्म में शेयर की खरीद-बिक्री होती है. इसका कार्यालय काशीडीह चौक आदर्श अब्दुल रहीम कॉम्पलेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर है.
एक करोड़ का चेक भी कर गया बाउंस
रुपए के लिए दबाव बनाने पर आरोपी की ओर से 50 लाख का दो चेक दिया गया था. चेक को बैंक में डालने पर वह बाउंस कर गया. इसके बाद ही दशरथ कांवटिया को आशंका हुई थी कहीं वे धोखाधड़ी के शिकार तो नहीं हो रहे हैं. इसके बाद वे मामले को लेकर साकची थाने तक गए. थाने में वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश पर अंततः मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. मालूम हो की चार माह पूर्व अनूप अग्रवाल के दफ्तर में घुसकर शिकायतकर्ता ने मारपीट की थी एवं अपहरण कर साकची थाना ले गए थे, जहां समाज के दबाव पर अनूप को मोहलत दी गई थी.