जमशेदपुर।
लौहनगरी में 29 दिसंबर को ही मनाया जायेगा दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश उत्सव
जमशेदपुरः सिखों के दसवें गुरु सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व जमशेदपुर में 29 दिसंबर को ही मनाया जायेगा. सिख संगत के बीच चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए धर्म प्रचार कमेटी, अकाली दल जमशेदपुर ने इस बाबत ऐलान किया है. अकाली दल के महासचिव रविंदरपाल सिंह ने मंगलवार को श्री अकाल तख्त साहेब हरिमंदिर साहेब अमृतसर के हेड ग्रंथी ज्ञानी मलकित सिंह से दूरभाष पर बातचीत की और प्रकाश पर्व मनाये जाने की अटकलों पर चर्चा की. इस पर ज्ञानी मलकीत सिंह ने स्पष्ट दिशा निर्देश दिया कि 29 दिसंबर को ही विश्व में बस रही नानक नाम लेवा संगत गुरु पर्व मनाएगी.
भालूबासा हरिजन हाई स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा का अपहरण कर छेड़खानी
जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा हरिजन स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा के अपहरण का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार की बताई जा रही है. इसी मामले में मंगलवार को सीतारामडेरा पुलिस हरिजन हाई स्कूल में जांच करने पहुंची थी. जानकारी देते हुए स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि सोमवार दोपहर स्कूल में छुट्टी के बाद छात्रा बाहर आई थी. इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति उसके पास आया और बहला फुसलाकर बच्ची और अपने साथ ले गया.
कांड्रा में एक ही रात तीन घरों में चोरी, नकदी व जेवरात उड़ा ले गए चोर
आदित्यपुरः कांड्रा थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने तीन-तीन चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पहली चोरी की घटना मेन रोड स्थित हरिश्चंद्र विद्यामंदिर के शिक्षक डोमन साहू के घर की बाउंड्री में रखी बाइक चोरी की हुई है. शिक्षक के पुत्र जयदेव साव ने बताया कि रात्रि साढ़े 10 बजे अपने बाउंड्रीवॉल का दरवाजा बंद कर परिवार के लोग सोने चले गए थे सुबह घर से बाहर निकले तो देखा कि बाइक गायब है. उन्होंने तत्काल कांड्रा पुलिस को इसकी सूचना दी. दूसरी चोरी की घटना रामशंकर शर्मा के घर की है. चोरों ने घर के दो दरवाजों की कुंडी को उखाड़ कर दोनों घर से अलमारी समेत पूरे घर को खंगाल कर लाखों रुपये के गहने के साथ 50 हजार नगद की चोरी कर ली है. बता दें कि रामशंकर शर्मा एक सप्ताह पहले अपने गांव शादी समारोह में शामिल होने छपरा गए हुए थे. तीसरी घटना ड्यूटी गए चेतन महतो के घर में घटी है. चोरों ने घर का ताला तोड़ कर चोरी की है. यहां चोरों ने छोटे- मोटे सामान चुराई है.
बिरसानगर में पीएम आवास के लिए करे आवेदन
जमशेदपुरः जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के तहत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है. वर्तमान में यदि कोई आवेदक अब तक आवास हेतु आवेदन जमा नहीं कर सके हैं. ऐसे लोगो के लिए एक बार फिर से आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है. इच्छुक आवेदक अगले आदेश तक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
कमलदेव हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बंद रहा चक्रधरपुर
चक्रधरपुरः गिरिराज सेना के प्रमुख कमलदेव गिरी की हत्या के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर पूरी तरह से बंद रहा. इस दौरान शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. कमलदेव गिरी हत्याकांड की सीबाआई जांच कराने के अलावा मामले में पकड़े गए आरोपियों का नार्को और पोलिग्राफी टेस्ट कराने की मांग को लेकर भी इस बंद का आह्वान किया गया था. इस दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे, इसे लेकर पूरे चक्रधरपुर में पुलिस प्रशासन की टीम जगह-जगह मुस्तैद दिखी.
छात्रा के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर थाना का घेराव
सरायकेलाः सरायकेला में एक कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर थाना का घेराव किया. उनमें घटना को लेकर रोष का माहौल देखा गया. उनका नेतृत्व सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, सरायकेला प्रखंड उप प्रमुख वासुदेव महतो और छात्र नेता अभिषेक आचार्य कर रहे थे. इस मामले में छात्रा के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी स्थानी बड़ा काकड़ा का रहनेवाला संजय महतो है. उस पर छात्रा के साथ कॉलेज जाने के क्रम में जबरन दुष्कर्म करने का आरोप है.
साकची पुलिस ने 22 करोड़ की धोखाधड़ी में अनुप अग्रवाल को दबोचा
जमशेदपुरः साकची पुलिस ने शेयर की खरीद बिक्री करने के मामले में 22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में न्यू सीतारामडेरा के रहने वाले अनुप अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ बाराद्वारी लाइफ लाइन नर्सिंग होम के मालिक दशरथ कुमार कावंटिया ने साकची थाना में एक मामला दर्ज कराया था.
मामले में कहा था की 2018 में अनूप अग्रवाल लाइफ लाइन नर्सिंग होम के ऑफिस में आये थे. कहा था कि मैं केवलका सिक्योरिटीज के नाम से एक फर्म चलता हूं. फर्म में शेयर की खरीद-बिक्री होती है.
अवैध खनिज कारोबारियों के विरूद्ध जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
जमशेदपुरः खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार की रात उपायुक्त विजया जाधव के नेतृत्व में अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई को लेकर पूरे जिले में जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 22 हाईवा जब्त किए गए. यह अभियान सुबह 5 बजे तक चला. उपायुक्त के नेतृत्व में दोनों अनुमंडल में अलग-अलग टीमों ने जांच अभियान चलाया था. उपायुक्त के साथ डीटीओ दिनेश रंजन धालभूम अनुमंडल में तथा घाटशिला में एसडीओ सत्यवीर रजक, कार्यापालक दण्डाधिकारी जयप्रकाश करमाली, सीओ घाटशिला राजीव कुमार व स्थानीय थाना की टीम पूरी रात सड़क पर डटी रही. जब्त वाहनों में 9 हाईवा में बालू, 7 में गिट्टी तथा 6 में स्लैग व आयरन ओर लदे थे. इस अभियान के दौरान सुबह करीब 4:30 बजे एक हाईवा साकची चौक में पकड़ा गया.
आदित्यपुर में साइकिल से भारत भ्रमण कर लौट रहा युवक सड़क दुर्घटना में घायल, आंखों की रौशनी गई
जमशेदपुरः पिछले दिनों भारत भ्रमण पर निकले आदित्यपुर निवासी मनीष डे लौटने के क्रम में मंगलवार को ईचागढ़ में सुबह 5 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरीक़े से ज़ख़्मी हो गए थे. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनके सर में गंभीर चोट आयी है, उनका दायां हाथ एवं पैर भी टूट गया है साथ ही एक आंख में भी चोट आयी है. जिससे उसकी एक आंख की रोशनी चली गई है. स्थानीय लोगों द्वारा उसे तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बता दें कि मनीष डे की आर्थिक स्थिति सही नहीं है और उसके पिता होटलों में रसोईया का काम करते थे. उसके पिता किसी तरह उधार लेकर इलाज करवा रहे हैं पर आगे इलाज करवाने में सक्षम नहीं है. मनीष डे के पिता ने सभी से सहयोग की अपील की है.
जादूगोड़ा : बिजली तार की चपेट में आने से हाथी की हुई मौत
जमशेदपुरः जादूगोड़ा व उसके आस -पास के क्षेत्र में बीते तीन दिनों से भोजन की तलाश में भटक रहे विशाल हाथी की 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना बीती रात एक बजे की है. सुबह लोगों की नजर हाथी पर पड़ी. जिसके बाद क्षेत्र के रेंजर विमद कुमार को इसकी सुचना दी गई. रेंजर घटना स्थल पर पहुंच कर आगे की कारवाई में जुट गए है.
जुगसलाई में दस साल की बच्ची से अश्लील हरकत करने का आरोपी कोर्ट से हुआ बरी
जमशेदपुरः जुगसलाई थाना क्षेत्र की रहने वाली दस साल की एक बच्ची के साथ घर में घुसकर अश्लील हरकत करने के मामले में एडीजे वन सह पोस्को स्पेशल कोर्ट के संजय कुमार उपाध्याय की अदालत ने मंगलवार को आरोपी मो. आसिफ उर्फ सोनु को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. मामले में दो लोगों की गवाही हुई थी और दोनों गवाह से मुकर गये थे, जिसका लाभ आरोपी को मिला. घटना 21 मई 2022 को घटी थी.